
Scooty for Madhya Pradesh Students: मध्य प्रदेश के विद्यार्थियों के लिए आज का दिन काफी अच्छा रहा, क्योंकि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने गुरुवार को 7,832 प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं को स्कूटी की चाभी सौंपी. स्कूटी पाकर स्टूडेंट्स के चेहरे पर रौनक आ गई. सीएम ने स्कूटी की चाभी सौंपते हुए बधाई और उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं. सीएम बच्चों को गाड़ी सही से चलाने की भी सलाह दी. साथ ही उन्हें नंबर प्लेट लगवाने और लाइसेंस बनवाने के लिए भी कहा.

उत्तम शिक्षा और बेहतर स्वास्थ्य से उज्ज्वल भविष्य की ओर...
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) September 11, 2025
आज प्रदेश के शासकीय स्कूलों के 12वीं कक्षा में टॉप करने वाले 7,832 प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को स्कूटी प्रदान कर बधाई व उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।
इस अवसर पर सेनेटरी पैड हेतु 20 लाख से अधिक बालिकाओं को… pic.twitter.com/BLkNaH2AAa
स्कूटी सौंपने का कार्यक्रम भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे अंतर्राष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर में आयोजित किया गया था. स्कूटी की चाभी उन छात्र-छात्राओं को सौंपी गई, जो 12वीं बोर्ड परीक्षा में स्कूल के टॉपर रहे. इस दौरान विद्यार्थियों ने सीएम का धन्यवाद दिया. बता दें कि मध्य प्रदेश में शैक्षणिक सत्र 2022-23 से निशुल्क ई-स्कूटी योजना लागू हो गई है.

नई ऊंचाइयां प्राप्त करने की दिशा में प्रतिभावान विद्यार्थियों को ये स्कूटी और अधिक गति प्रदान करेगी।#स्कूटी_से_सपनों_को_गति_MP pic.twitter.com/SKg1mYwkaM
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) September 11, 2025
छात्राओं के लिए सेनेटरी पैड और स्टेशनरी के लिए दी राशि
मुख्यमंत्री ने इस दौरान समग्र शिक्षा की स्वच्छता एवं स्वास्थ्य योजना (सेनिटेशन-हाइजीन योजना) के अंतर्गत कक्षा 7 से 12वीं तक की 20,37,439 छात्राओं को सेनेटरी पैड के लिए बैंक खातों में प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण (डीबीटी) के माध्यम से 61 करोड़ रुपये भी ट्रांसफर किए. इसके अलावा 20 हजार से अधिक छात्राओं को दैनिक उपयोग की सामग्री और स्टेशनरी के लिए ₹7 करोड़ की राशि भी ट्रांसफर की.

सीएम ने इस दौरान कहा कि प्रदेश में विद्यार्थियों को बेहतर शिक्षा के लिए अनेक सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं, साथ ही सांदीपनि विद्यालय भी खोले गए हैं. विद्यार्थी इन सुविधाओं का लाभ उठाकर देश के लिए श्रेष्ठतम योगदान दें.
सीएम ने स्कूटी राइड का लिया आनंद
सीएम डॉ मोहन यादव ने कार्यक्रम के दौरान स्कूटी पर पीछे बैठकर राइड का आनंद लिया. उस दौरान स्कूटी किसी छात्रा ने चलाई थी.