Madhya Pradesh News Today: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि भगवान श्रीराम एवं श्रीकृष्ण का मध्यप्रदेश से भी अटूट सम्बंध रहा है. यहां दोनों भगवानों के ऐसे स्थान है जहां पर इनके जीवन से जुड़े हुए अनेक प्रसंग है. उन्होंने कहा कि इन स्थानों को तीर्थ स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा. मुख्यमंत्री डॉ. यादव इंदौर में श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट अयोध्या एवं श्री कृष्ण जन्मभूमि न्यास मथुरा के प्रमुख अनंत श्री विभूषित पूज्य महंत श्री नृत्य गोपाल दास जी महाराज के अभिनंदन समारोह में शामिल हुए.
उन्होंने महंत श्री नृत्य गोपाल दास जी महाराज का अभिनंदन किया. कार्यक्रम नगर पालिका निगम इंदौर, देव से महादेव वेलफेयर सोसायटी तथा अभिनंदन समिति द्वारा आयोजित किया गया.
भगवान श्री राम का चित्रकूट से गहरा नाता रहा है
समारोह को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि हर घर राम एवं हर घर रामायण के साथ-साथ अब हर घर कृष्ण एवं गीता भी पहुंचना चाहिए. उन्होंने कहा कि जैसे अयोध्या में श्रीराम मुस्कुरा रहे हैं वैसे ही श्रीकृष्ण भी मथुरा में मुस्कुराना चाहिए. मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि भगवान श्री कृष्ण ने उज्जैन के सांदीपनि आश्रम में शिक्षा ग्रहण की. उन्होंने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण को सुदर्शन चक्र भी मध्यप्रदेश की भूमि जानापाव से ही मिला. इसी तरह भगवान श्री राम का चित्रकूट से गहरा नाता रहा है.
संतो का अभिनंदन कर हम गौरवान्वित हैं
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने महंत नृत्य गोपाल दास जी महाराज के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुए कहा कि राम मंदिर आंदोलन में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही है. उनके अथक प्रयासों से ही हमें भगवान श्री राम के विग्रह के दर्शन का अवसर अयोध्या में मिल रहा है. वहां भव्य मंदिर बनकर तैयार है. मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि ऐसे संतो का अभिनंदन कर हम गौरवान्वित हैं. मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने लोकमाता देवी अहिल्याबाई होलकर का जिक्र करते हुए कहा कि वे सनातन धर्म की बड़ी संवाहक रही है.
ये भी पढ़ें- J&K Polls: कांग्रेस और NC गठबंधन पर CM मोहन यादव ने राहुल व खरगे को घेरा, कश्मीर पर पूछे ये सवाल
ऐसे स्थल तीर्थ समान होते हैं-विजयवर्गीय
नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि संतों के चरण जहां पड़ते हैं वह स्थल तीर्थ समान होते हैं. संतों के सानिध्य से जीवन सफल होता है. संत सदैव पूजनीय होते हैं. उन्होंने कहा कि महंत श्री नृत्य गोपाल दास जी महाराज त्याग, तपस्या, साधना, सादगी और विनम्रता की प्रतिमूर्ति है. वह विराट व्यक्तित्व के धनी है. ऐसे संत का अभिनंदन कर हम अभिभूत हैं. उन्होंने कहा कि हर घर राम हर घर रामायण का देशव्यापी अभियान आज इंदौर से प्रारंभ किया गया है.
ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ में अमित शाह के दौरे के बीच इतने नक्सलियों ने कर दिया आत्मसमर्पण, बढ़ सकती है ये संख्या!