Bhopal Metro Inauguration: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल को आने वाले नये साल यानी साल 2026 से पहले मेट्रो रेल का गिफ्ट मिलने जा रहा है. भोपाल मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन आधिकारिक रूप से आगामी 21 दिसंबर को राजधानी वासियों को मेट्रो रेल की सौगात देने वाली है. यह जानकारी खुद सीएम डा. मोहन यादव ने साझा की है.
ये भी पढ़ें-डीजे के शोर पर थी आपत्ति, मस्ती में नाच रहे बारातियों पर कपल छत से फेंकने लगा पानी, मच गई अफरातफरी,देखें VIDEO
सुभाषनगर से एम्स के बीच शुरू होगा पहला कामर्शियल रन
गौरतलब है राजधानी भोपाल मध्य प्रदेश का दूसरा शहर होगा, जहां आधुनिक मेट्रो रेल का परिचालन शुरू होगा. मेट्रो रेल के परिचालन के लिए तकनीकी, सुरक्षा और परिचालन मानकों में खरी उतरी भोपाल मेट्रो को तीन चरणों के निरीक्षण के बाद 'ओके रिपोर्ट' मिली है. दिसंबर के दूसरे सप्ताह में पहले कॉमर्शियल रन की संभावना है.

3 बार के विस्तृत निरीक्षण के बाद भोपाल मेट्रो को मिली मंजूरी
रिपोर्ट के मुताबिक तीन बार के विस्तृत निरीक्षण के बाद भोपाल मेट्रो के कॉमर्शियल रन के लिए हरी झंडी मिली है. CMRS के ओके' रिपोर्ट के बाद संभावना है कि दिसंबर महीने में सुभाषनगर से एम्स तक मेट्रो का पहला कमर्शियल रन शुरू हो सकता है, जिसका लोकार्पण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें-पहला मामला, लव जिहाद का शिकार हुआ युवक, शुभम गोस्वामी से बना था अमन खान, अब करेगा 'घर वापसी'
ये भी पढ़ें-बंदूक छोड़ कलम के सिपाही बने 22 पूर्व माओवादी, शिक्षा और हुनर से गढ़ने लगे हैं अपनी नई जिंदगानी
पीएम होंगो पहले यात्री, सुभाषनगर से एम्स के बीच सभी जरूरी कार्य पूरे
रिपोर्ट के मुताबिक भोपाल मेट्रो परियोजना का प्रायोरिटी कॉरिडोर यानी सुभाषनगर से एम्स के बीच सभी जरूरी कार्य पूरे हो चुके हैं. अब कमर्शियल रन की तारीख तय होने के बाद भोपाल मेट्रो के कॉमर्शियल रन की घोषणा कर दी जाएगी.प्रधानमंत्री दिसंबर में ही भोपाल मेट्रो का लोकार्पण कर सकते हैं और भोपाल मेट्रो के पहले यात्री बनेंगे.
करीब दो लाख करोड़ रुपए के विकास कार्यों का भूमि-पूजन व लोकार्पण
रिपोर्ट के मुताबिक 21 दिसंबर को भोपाल मेट्रो के लोकार्पण के साथ ही 21 दिसंबर को ही भारत रत्न एवं पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म शताब्दी के अवसर पर मध्य प्रदेश की मोहन सरकार द्वारा लगभग दो लाख करोड़ रुपए के अलग-अलग कार्यों का भूमि-पूजन एवं लोकार्पण करेगी.
ये भी पढ़ें-छत्तीसगढ़ में दशरथ मांझी प्रयास, सड़क बनाने के लिए दुर्गम पहाड़ी के चट्टानों से लोहा ले रहे ग्रामीण
केन-बेतवा नदी जोड़ो अभियान से बुंदेलखंड में खुलेंगे विकास के द्वार
उल्लेखनीय है सीएम डा. मोहन यादव की नेतृत्व वाली बीजेपी सरकार बुंदेलखंड की तस्वीर बदलने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे है. सररकार के प्रयासों की चर्चा करते हुए सीएम मोहन ने कहा कि बुंदेलखंड में केन-बेतवा नदी जोड़ो अभियान के माध्यम से बुंदेलखंड में सिंचाई उद्योग और पेयजल के लिए जो जल की कमी थी, उसे पूरा किया जाएगा.
बुंदेलखंड में पर्यटन विकास की कड़ी है छतरपुर में ओबेरॉय होटल
बुंदेलखड़ के चहुंमुखी विकास के लिए प्रयासत सीएम मोहन ने बताया कि बुंदेलखंड समेत समूचे मध्य प्रदेश में पर्यटन को बढ़ाने के लिए सरकार लगातार कार्य कर रही है. उन्होंने कहा कि छतरपुर में ओबेरॉय होटल का शुभारंभ इसी की एक कड़ी है. इसके साथ ही बुंदेलखंड में पर्यटन के साथ-साथ खनन एवं मेडिकल के क्षेत्र में अनेक कार्य किए जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें-Jugad Bridge: जब वर्षों तक नहीं हुई सुनवाई तो सामूहिक श्रमदान से ग्रामीण यहां बना रहे 'जुगाड़ का पुल'
जल्द बुंदेलखंड अंचल में अपना मेडिकल कॉलेज भी होगा
बुंदेलखंड का विकास एवं उत्थान के लिए बनाई जारी सरकारी कार्य योजना पर चर्चा करते हुए सीएम ने कहा कि बुंदेलखंड कैसे आगे बढ़े इस पर लगातार सरकार कार्य कर रही है. उन्होंने कहा, बुंदेलखंड में शिक्षा, स्वास्थ्य, उद्योग, पर्यटन सहित विभिन्न क्षेत्रों के विकास व उत्थान के लिए सरकार कटिबद्ध है, जल्द बुंदेलखंड अंचल में अपना मेडिकल कॉलेज भी होगा.
ये भी पढ़ें-खुलेआम नकल का मिला था VIDEO सबूत, परीक्षा सेंटर पर फिर भी जारी है एग्जाम, गाइड लेकर Exam में बैठे थे छात्र!