Naxalites Surrender In Chhattisgarh : छत्तीसगढ़ शासन की पुनर्वास और आत्मसमर्पण नीति से प्रभावित होकर शनिवार को 5-5 लाख रुपये के दो इनामी नक्सलियों ने थाने में पहुंचकर आत्मसमर्पण किया है. लगातार पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज अमरेश कुमार मिश्रा और धमतरी जिले के पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर लगातार जिले में माओवादी उन्मूलन अभियान चलाया जा रहा है.
इनके ऊपर था लाखों रुपये का इनाम
वहीं, इसी अभियान के तहत नक्सली सामने आकर आत्मसमर्पण कर रहे हैं. तीन दिन पूर्व ही एक पुरुष नक्सली, जिसके ऊपर 5 लाख रुपये का इनाम शासन ने रखा था, उसने भी थाने में पहुंचकर आत्मसमर्पण किया था. वहीं आज भी दो नक्सलियों ने सरेंडर किया है. इनके ऊपर 5-5 लाख रुपये का शासन द्वारा इनाम रखा गया था. दोनों पति-पत्नी हैं.
टिकेश्वर वट्टी के ऊपर दर्ज हैं, 32 अपराध
सरेंडर किया गया पुरुष नक्सली टिकेश उर्फ टिकेश्वर वट्टी, उम्र 38 वर्ष,ग्राम एकवारी, थाना बोराई जिला धमतरी निवासी है, जिसके ऊपर 32 अपराध दर्ज हैं और टिकेश्वर नक्सली गोबरा एलओएस का सदस्य है, जिसके ऊपर हत्या, मुठभेड़ आईडी लगाने समेत कई गंभीर अपराध भी दर्ज हैं. वहीं, महिला नक्सली जिसका नाम प्रमिला उर्फ गणेशी नेताम, उम्र 32 वर्ष,ग्राम गोना नयापारा जिला गरियाबंद की निवासी बताई जा रही है. महिला नक्सली प्रमिला के ऊपर 14 अपराध दर्ज है.
महिला नक्सली पर कुल 14 अपराध पंजीबद्ध
प्रमिला सीता नदी एरिया कमेटी एसीएम की सदस्य हैं..यह 2009 से संघम सदस्य के पद पर संगठन पर भर्ती हुई थी. शासन द्वारा 5 लाख का इनाम भी रखा गया था.कई हत्या कई मुठभेड़ में महिला नक्सली के ऊपर धमतरी, गरियाबंद, कांकेर,सहित जिले में कुल 14 अपराध पंजीबद्ध है.
ये भी पढ़ें- Bulldozer Justice: छतरपुर घटना पर कांग्रेस ने BJP सरकार को घेरा, कहा- कानून-व्यवस्था की धज्जियां उड़ीं
दोनों नक्सलियों से पुलिस पूछताछ करेगी
यह भी बताया कि आज दो नक्सलियों ने थाने में पहुंचकर आत्मसमर्पण किया है, जिनके ऊपर शासन द्वारा पांच- पांच लाख रुपये का इनाम भी रखा गया था. पुलिस अधीक्षक यह भी बताया कि आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों भारत के संविधान पर विश्वास रखते हुए संगठन कार्यों की उपेक्षा की है. भेदभाव पूर्ण व्यवहार और माओवादियों के द्वारा आदिवासियों पर किए जा रहे अत्याचार से परेशान होकर ये कदम उठाया है, जिन्हें शासन की आत्मसमर्पण एवं पुनर्वास नीति के तहत 25000 रुपये नकद प्रोत्साहन राशि भी प्रदान की जाएगी.
ये भी पढ़ें- Amit Shah का बड़ा दावा- 2026 तक नक्सलवाद हो जाएगा खत्म, कहा- हथियार नहीं छोड़ेंगे तो...