Government Relief: मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले में बेमौसम बारिश से हुए फसलों के नुकसान से हलकान अन्नदाताओ को सीएम मोहन जल्द राहत पैकेज देने वाले हैं. दरअसल, बेमौसमी बारिश ने किसानों की खड़ी फसलों को काफी नुकसान पहुंचाया था, जिसे विपक्ष ने हाथों-हाथ लेते हुए राजनीतिक मुद्दा बना लिया और लगातार सरकार को घेर रही है.
ये भी पढ़ें-पांचवीं बार सीएम नहीं बन पाने का छलका दर्द, भावकुता में बहुत कुछ कह गए केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान
श्योपुर में तेजी से गर्मा रहा था खराब फसलों के नुकसान के मुआवजे का मुद्दा
गौरतलब है जिले में खराब फसलों के नुकसान का मुआवजा का मुद्दा तेजी से गर्मा रहा था. श्योपुर बीजेपी संगठन ने संभावित नुकसान को भांपते हुए मुख्यमंत्री से उनके आवास पर जाकर मुलाकात की, जिसके बाद अन्नदाताओं को खराब फसलों नुकसान का मुआवजा संभव हो पाया है.
इंतजार हुआ खत्म, अन्नदाताओं को मिलेगा खराब फसलों के लिए मुआवजा
रिपोर्ट के मुताबिक श्योपुर जिले में बेमौसमी बारिश की मार से अन्नदाता परेशान थे. जिले में हुई अतीवृष्टि से किसानों की फसल को हुए नुकसान के उनकी कमर तोड़ दी थी. श्योपुर बीजेपी जिलाध्यक्ष शाशंक भूषण ने बताया कि उनके नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मण्डल ने विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर से मुआवजे की गुहार लगाई थी.
ये भी पढ़ें-'भारत एक हिंदू राष्ट्र है' एकजुट रहना और जाति के बंटवारे को छोड़ना हिंदुओं के लिए जरूरी: उमा भारती
ये भी पढ़ें-Success Story: रायपुर के दो भाइयों ने किया कमाल, एक छोटे से आइडिया ने कर दिया मालामाल!
एम मोहन 27 नवम्बर को श्योपुर जिले के किसानों को सौंपेंगे मुआवजा
मुख्यमंत्री डॉ. मो हन यादव आगामी 27 नवम्बर को श्योपुर के दौरे पर आएंगे और जिले के पीड़ित किसानों को उनके खराब हुए फसलों को मुआवजा अपने हाथों से देंगे. यही नहीं, सीएम श्योपुर जिले से अन्य दूसरे जिलों के पीड़ित किसानों के के लिए मुआवजे की राशि की घोषणा करेंगे.
किसान और कृषि क्षेत्र में कई महत्वपूर्ण योजनाओं ला रही है सरकार
सीएम आवास में मुलाकात के लिए आए किसानों और नेताओं के प्रतिनिधिमंडल को भरोसा दिलाते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार आने वाले समय में किसान और कृषि क्षेत्र में कई महत्वपूर्ण योजनाओं को लाने पर काम कर रही है, ताकि किसानों की आमदनी और भी बढ़ाई जा सके.
ये भी पढ़ें-एक ऐसा सरकारी स्कूल जहां एडमिशन के लिए लगती है होड़, घर छोड़ खुशी-खुशी किराए पर रहते हैं अभिभावक!
किसानों को मुआवजा देने के लिए जीतू पटवारी ने दिया था अल्टीमेटम
उल्लेखनीय है बेमौसम बारिश से खराब हुए किसानों के मुआवजे को लेकर तीन दिन पहले श्योपुर दौर पर पहुचे पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने सरकार को 30 नवम्बर तक श्योपुर के किसानों को फसल नुकसान का मुआवजा देने का अल्टीमेटम दिया था और सीएम 27 नवंबर को ही अन्नदाताओ को मुआवजा सौपने जा रही है.