मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव को लेकर विपक्षी खेमे की नीयत पर कई गंभीर सवाल उठाए हैं. कश्मीर में नेशनल कांफ्रेंस और कांग्रेस गठबंधन को लेकर सीएम डॉ मोहन यादव ने राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे पर साधा निशाना. मुख्यमंत्री डॉ यादव ने राहुल गांधी और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष से पूछते हुए कहा कि क्या कांग्रेस चाहती है कि शंकराचार्य पर्वत को तख़्त-ए-सुलिमान और हरि पर्वत को कोह-ए-मारन के नाम से जाना जाएं? मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कांग्रेस और नेशनल कांफ्रेंस के गठबंधन को लेकर कहा कि फारूक अब्दुल्ला और कांग्रेस पार्टी का साथ मिलकर चुनाव लड़ना यह इंगित करता है कि क्या कांग्रेस पार्टी नेशनल कांफ्रेंस के घोषणा पत्र अनुसार अलग झंडे के वादे का समर्थन करती है?
बड़े दुर्भाग्य के साथ कहना पड़ रहा है...
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) August 24, 2024
कांग्रेस केवल वोट बैंक के लिए ‘नेशनल कांफ्रेंस' के साथ मिलकर देश में अराजकता फैलाना चाहती है... pic.twitter.com/layGG9rmRP
वोट बैंक के लिए ये ठीक नहीं : सीएम मोहन
सीएम ने आगे पूछा कि क्या कांग्रेस धारा 370 और 35A को पुनः कश्मीर में लाना चाहती है? बड़े दुर्भाग्य के साथ कहना पड़ रहा है कि कांग्रेस नेशनल कांफ्रेंस को साथ जोड़कर कश्मीर के बदले देश में अराजकता पैदा करना चाहती है. फिर से पाकिस्तान से वार्तालाप करना चाहती है. मैं उम्मीद करता हूं कि कांग्रेस को उन सारी बातों को याद करना चाहिए जिनके कारण से कश्मीर में अब तक 40 हजार से ज्यादा लोगों की हत्या हुई है.
CM ने पूछा कि क्या कांग्रेस चाहती है कि शंकराचार्य पर्वत को तख़्त-ए-सुलिमान और हरि पर्वत को कोह-ए-मारन के नाम से जाना जाएं. क्या कांग्रेस फिर बाबा अमरनाथ की यात्रा पर संकट मंडराना चाहती है?
जम्मू-कश्मीर के बीच में विभाजन का कार्य कांग्रेस ने किया और उसमें नेशनल कांफ्रेंस की बड़ी भूमिका रही। pic.twitter.com/WLI3SaMvS1
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) August 24, 2024
CM ने कहा यही कारण थे, जिनसे कश्मीर में अशांति बनी रह. जिसका कारण धारा 370 और 35 ए था. मैं उम्मीद करता हूं कि कांग्रेस को इन बातों का जवाब देना चाहिए. जम्मू और कश्मीर के बीच विभाजन का काम कांग्रेस ने लंबे समय तक कराया और उसमें नेशनल कांफ्रेंस की बड़ी भूमिका थी.
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे जी से पूछना चाहता हूं कि ऐसी क्या मजबूरी है जो कांग्रेस को नेशनल कॉन्फ्रेंस के साथ खड़े होना पड़ रहा है? pic.twitter.com/7MAXl2SKD2
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) August 24, 2024
अंत में सीएम ने कहा कि मैं उम्मीद करता हूं कि आज कश्मीर का जो बदलता दौर है, इस बदलते दौर में कांग्रेस फिर उन अराजक तत्वों के साथ मिल रही है, जिसका जवाब राहुल गांधी को देना चाहिए. मैं उम्मीद करता हूं कि चुनाव की राजनीति में दलों की सीमा भले हो सकती है लेकिन राष्ट्रीय मुद्दों पर कांग्रेस को विचार करना चाहिए. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन जी खड़गे विचार करें कि उनको नेशनल कांफ्रेंस के साथ खड़े होने की कौन सी मजबूरी थी, उसका जवाब जनता जानना चाहती है.
यह भी पढ़ें : MP के 24 जिलों के 124 गांव आदर्श ग्राम की तरह होंगे विकसित, यहां रहती हैं विशेष पिछड़ी जनजातियां
यह भी पढ़ें : MP में कृष्ण जन्माष्टमी पर सियासत गर्म, कांग्रेस ने उठाया सवाल तो CM मोहन यादव ने आरोपों पर दिया ये जवाब
यह भी पढ़ें : Ration Shop: MP के राशन कार्डधारी ध्यान दें! इन छुट्टियों पर भी खुली रहेंगी PDS दुकानें
यह भी पढ़ें : PM-JANMAN: राज्यपाल का ऐलान- बैगा परिवारों को पीएम जन-मन योजना से दिलाएं आवास, सिकल सेल पर भी बोले