विज्ञापन

31st Installment: लाडली बहनों के खाते में आज आएंगे 1500 रुपए, CM मोहन 1.26 करोड़ खातों में भेजेंगे 1857 करोड़

31st installment Date: आज यानी 9 दिसंबर को सीएम मोहन सिंगल क्लिक से 1.26 करोड़ से अधिक लाडली बहना योजना के लाभार्थियों के खाते में राशि ट्रांसफर करेंगे. सीएम मोहन इस बार छतरपुर जिले से योजना की 31वी किस्त के रूप में बहनों के खातों में कुल 1500 रुपए ट्रांसफर करेंगे. 

31st Installment: लाडली बहनों के खाते में आज आएंगे 1500 रुपए, CM मोहन 1.26 करोड़ खातों में भेजेंगे 1857 करोड़
CM WILL TRANSFER 1857 CRORE TO 1.26 CRORE LADLI BEHNA SCHEME BENEFICIARIES TODAY IN CHHATARPUR, MP

Ladli Behna Yojana: लाडली बहना योजना (Ladli Behna Yojana) के तहत सीएम डा. मोहन यादव (CM Dr. Mohan Yadav) आज 1.26 करोड़ लाडली बहनों के खाते में 31वीं किस्त भेजेंगे. छतरपुर जिले के खजुराहों में दो दिनों के प्रवास पर सोमवार को पहुंचे मुख्यमंत्री आज छतरपुर जिले से सभी पात्र  लाभार्थियों के खाते में 1500 रुपए ट्रांसफर करेंगे.

आज यानी 9 दिसंबर को सीएम मोहन सिंगल क्लिक से 1.26 करोड़ से अधिक लाडली बहना योजना के लाभार्थियों के खाते में राशि ट्रांसफर करेंगे. सीएम मोहन इस बार छतरपुर जिले से योजना की 31वी किस्त के रूप में बहनों के खातों में कुल 1500 रुपए ट्रांसफर करेंगे. 

ये भी पढ़ें-New Year Gift: भोपाल मेट्रो लोकार्पण की आ गई तारीख, न्यू ईयर से पहले राजधानी को मिलेगी मेट्रो की सौगात

सिंगल क्लिक में लाडली बहनों के खाते में पहुंचेगे 1500 रुपए

छतरपुर जिले में दो दिवसीय प्रवास पर पहुंचे सीएम मोहन जिले के राजनगर के सती की मढ़िया से योजना' की दिसंबर की किस्त बहनों के खातों में पैसे डालेंगे. सीएम 1.26 करोड़ से अधिक  बहनों के खाते में 1857 करोड़ रुपर ट्रांसफर करेंगे. लाभार्थियों में छतरपुर जिले की 3, 24,433 बहनें शामिल हैं, जिनके खाते में 38 लाख रुपए ट्रांसफर होंगे.

लाडली बहनों के खातों में अब तक जारी हो चुकी 30 किस्‍त

साल 2023 से शुरू हुए लाडली बहना योजना के तहत अब तक लाभार्थियों के खाते में 30 किस्त जारी की जा चुकी है. साल 2025 के अंतिम माह दिसंबर में 31वीं किस्त सीएम आज जारी करेंगे. यह दूसरी बार होगा जब लाडली बहनों के खातों में एकमुश्त 1500 रुपए आएंगे, जबकि अक्टूबर महीने से पहले बहनों को 1250 रुपए ही ट्रांसफर हो रहे थे. 

ये भी पढ़ें-पहला मामला, लव जिहाद का शिकार हुआ युवक, शुभम गोस्वामी से बना था अमन खान, अब करेगा 'घर वापसी'

राजनगर के सती की मढ़िया में आयोजित एक सम्मेलन में मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव आज एक करोड़ 26 लाख 41 हजार से अधिक लाडली बहना योजना के लाभार्थियों के खाते में दिसंबर माह की राशि ट्रांसफर करेंगे. इस दौरान CM डॉ मोहन यादव लाडली बहनों से संवाद भी करेंगे.

ये भी पढ़ें-डीजे के शोर पर थी आपत्ति, मस्ती में नाच रहे बारातियों पर कपल छत से फेंकने लगा पानी, मच गई अफरातफरी,देखें VIDEO

लाडली बहनें ऐसे चेक कर सकती है लिस्ट में अपना नाम?

लाडली बहना योजना की 31वीं किस्त जारी होने से पहले महिलाएं लिस्ट में अपना नाम ऑनलाइन चेक कर सकते हैं.योजना की ल‍िस्‍ट में अपना नाम और भुगतान की स्थिति देखने के लिए मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की आधिकारिक वेबसाइट के इस लिंक पर क्लिक कर सीधे cmladlibahna.mp.gov.in पोर्टल तक पहुंच सकती है.

लाडली बहना योजना का लाभ लेने के लिए पात्र कौन ?

  • लाडली बहना योजना के लिए आवेदक महिला मध्य प्रदेश की स्थायी निवासी हो. 
  • विवाहित हो (विधवा, तलाकशुदा महिलाएं भी शामिल हैं)
  • आवेदन करते समय आपकी उम्र 1 जनवरी तक उम्र 21 से ज्यादा और 60 साल से कम हो.

ये भी पढ़ें-बंदूक छोड़ कलम के सिपाही बने 22 पूर्व माओवादी, शिक्षा और हुनर से गढ़ने लगे हैं अपनी नई जिंदगानी ​

लाड़ली बहना योजना की वेबसाइट cmladlibahna.mp.gov.in पर क्लिक कर बहनें योजना की 31वीं किस्त की जानकारी चेक कर सकती है. सरकार की इस आधिकारिक पोर्टल पर जाकर लाभार्थी बहनें योजना की लिस्ट में अपना नाम भी ऑनलाइन चेक कर सकती हैं. 

ये भी पढें-छत्तीसगढ़ में दशरथ मांझी प्रयास, सड़क बनाने के लिए दुर्गम पहाड़ी के चट्टानों से लोहा ले रहे ग्रामीण

लाडली बहना योजना के लिए क्या है आवश्यक दस्तावेज?

  • सदस्य आई.डी.
  • आधर कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • आधार समग्र e-KYC
  • बैंक खाता (व्यक्तिगत)
  • बैंक खाता आधार लिंक और डीबीटी सक्रिय

ये भी पढ़ें-Dacoit Love Story: प्रेमिका की शादी से था नाराज, खाई कसम उससे ही करेगा शादी, गर्भवती थी तब किया अगवा, अब करना पड़ा सरेंडर

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close