CM Mohan Yadav on Liquor: उत्तर प्रदेश और बिहार (UP and Bihar) के बाद अब मध्य प्रदेश में भी शराबबंदी को लेकर बड़ा फैसला जल्द लिया जा सकता है. इसको लेकर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (Dr. Mohan Yadav) ने एक बयान दिया है. सोमवार को अपने बयान में सीएम यादव ने कहा कि प्रदेश के तमाम धार्मिक शहरों (Religious Cities) में शराबबंदी (Liquor Ban) लागू करने की योजना बनाई जा रही है. इसपर जल्द ही ठोस फैसला लिया जा सकता है. उन्होंने कहा कि इसको लेकर विचार लगातार जारी है, क्योंकि बजट सत्र नजदीक ही है.
संतों ने किया खास अनुरोध-सीएम मोहन
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शराबबंदी को लेकर कहा, 'हम प्रदेश के धार्मिक शहरों में शराबबंदी लागू करने की योजना बना रहे हैं. एमपी सरकार अपनी शराब नीतियों में इसे संशोधित करेगी, क्योंकि बजट सत्र नजदीक है.' इसके पीछे की वजह पर उन्होंने कहा कि कई संतों और साधुओं ने भी हमसे यह निर्णय लेने का अनुरोध किया है. इसलिए इस योजना पर तेजी से काम कर रहा है.
ये भी पढ़ें :- Challenger Cricket Trophy: एमपी की फिरकी गेंदबाज ने किया कमाल, अब चैलेंजर ट्रॉफी में दिखा रही अपना जौहर
शराबबंदी को लेकर एमपी सरकार गंभीर-सीएम
सीएम मोहन यादव ने कहा कि प्रदेश की सरकार पवित्र शहरों में शराबबंदी को लेकर बहुत गंभीर हैं और जल्द ही इसे शहरों में लागू किया जाएगा. सीएम ने कहा कि शराब केवल धार्मिक क्षेत्रों और मंदिर क्षेत्रों के बाहर वाले क्षेत्र में ही बेची जा सकेगी.
ये भी पढ़ें :- MP के 11 गांवों के बदल जाएंगे नाम, सीएम का बड़ा ऐलान, यहां जानिए अब क्या होगा नया नाम!