MP Woman Player in Indian Cricket Team: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मंडला (Mandla) जिले के महात्मा गांधी मैदान से लड़कों के ओपन टूर्नामेंट में अपनी फिरकी गेंदबाजी का जौहर दिखाने वाली एकमात्र बालिका शुचि इन दिनों देश के अलग-अलग स्टेडियम में अपने खेल का जौहार दिखा रही है. इस खिलाड़ी ने 2024-25 में देश की सीनियर वूमेन नेशनल ट्रॉफी (Senior Women National Trophy) में प्लेयर ऑफ सीरीज का खिताब अपने नाम किया था. वर्तमान में शुचि इंडिया डी टीम में चैलेंजर ट्राफी चेन्नई (Chennai Challenger Trophy) में खेल रही हैं.
ऐसे हुआ चैलेंजर ट्राफी टीम में चयन
मध्य प्रदेश सीनियर महिला क्रिकेट टीम ने राजकोट में खेले गए फाइनल मैच में बंगाल को हराकर जीत हासिल की. इसके बाद टीम के आठ महिला खिलाड़ियों का चयन राष्ट्रीय स्तर पर होने वाली चैलेंजर ट्राफी के लिए हुआ. जबलपुर संभाग के मंडला जिले की शुचि उपाध्याय भी इसमें शामिल है. 5 जनवरी से चेन्नई में आयोजित इस टूर्नामेंट में शुचि इंडिया डी टीम का हिस्सा है.
जीत चुकी हैं प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब
शुचि उपाध्याय को नेशनल सीनियर वूमेन ट्राफी में प्लेयर ऑफ द सीरीज घोषित किया गया था. शुचि ने टूर्नामेंट के दौरान शानदार गेंदबाजी कर कुल 18 विकेट अपने नाम किए थे. मध्य प्रदेश के चयनित सभी खिलाड़ी चेन्नई पहुंचे. इसके पहले मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसियेशन ने सभी विजेता टीम का जोरदार स्वागत इंदौर हवाई अड्डा एवं होलकर स्टेडियम में किया और नागरिक उड्डयन मंत्री एवं भाजपा नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सभी खिलाड़ियों को बधाई दी है.
ये भी पढ़ें :- Mahakumbh 2025 Bath: महाकुंभ शुरू होने से पहले ही 50 लाख श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी, करोड़ों में भीड़ होने की आशंका
अंडर 19 से ही कर रही हैं कमाल
एमपी के आदिवासी बाहुल्य मंडला जिले की शुचि ने महज दो वर्षों में ही बालिका क्रिकेट की अंडर 19, अंडर 23 और सीनियर टीम मध्य प्रदेश में शामिल होने का गौरव प्राप्त किया है. एक दिवसीय महिला क्रिकेट फॉर्मेट के इस टूर्नामेंट में जबलपुर संभाग के मंडला जिले की इस खिलाड़ी का एमपी टीम में उल्लेखनीय योगदान रहा है.
ये भी पढ़ें :- Cherchera Festival 2025: 'छेरिक छेरा छेरछेरा, माई कोठी के धान ला गौटनिन हेरहेरा...' गांवों में धूम के साथ शुरू हुआ छेरछेरा त्योहार