Ladli Behna Scheme: मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव लाडली बहनों के खाते में दिसंबर महीने की किस्त ट्रांसफर किया. राजधानी भोपाल के परेड ग्राउंड से मुख्यमंत्री ने सिंगल क्लिक में कुल 1.28 लाडली बहनों के खाते में कुल 1572 करोड़ रुपए ट्रांसफर किए. इसके साथ ही, सीएम ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन हितग्राहियों के खाते में भी पैसे भेजे.
बॉक्स ऑफिस पर रूल कर रही है अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा-2', किसने कहा, 'यह कोई बड़ी बात नहीं'
55 लाख सामाजिक पेंशन हितग्राहियों के खाते में 334 करोड़ रुपए भेजे
भोपाल परेड मैदान पहुंचे मुख्यमंत्री प्रत्येक माह लाडली बहना योजना लाभार्थियों के खाते में 1250 रुपए की 19 किस्त जारी की. मुख्यमंत्री लाडली बहना स्कीम के लाभार्थियों के खाते में दिसंबर माह की किस्त के पैसे भेजे हैं. इसके अलावा सीएम ने 55 लाख सामाजिक पेंशन हितग्राहियों के खाते में भी 334 करोड़ रुपए अंतरित किए.
लाडली बहनों के खाते में भेजे 19वीं किस्त, बहनों के खातों में आए 1250
गौरतलब है जून 2023 से अब तक डा. मोहन यादव के नेतृत्व वाली मध्य प्रदेश सरकार लाडली बहना योजना के तहत कुल 19 किस्त जारी कर चुकी है. इससे पहले मोहन सरकार ने नवंबर महीने की 9 तारीख को लाडली बहना लाभार्थियों के खाते में 1250-1250 रुपए 18 वीं किस्त ट्रांसफर कर चुकी है.