विज्ञापन

पॉलिटेक्निक क्लास की सभी 25 छात्राएं प्रैक्टिकल पेपर में फेल, शिकायत लेकर पहुंची कलेक्टर ऑफिस

Class Failed in Practicals: सीहोर महिला पॉलिटेक्निक की छात्राओं ने आरोप लगाया है कि एक्सटरनल ने उन्हें जानबूझकर फेल किया है. प्रैक्टिकल में पूरी क्लास फेल हो गई है.

पॉलिटेक्निक क्लास की सभी 25 छात्राएं प्रैक्टिकल पेपर में फेल, शिकायत लेकर पहुंची कलेक्टर ऑफिस
सीहोर में महिला पॉलिटेक्निक की छात्राएं पहुंची कलेक्टर ऑफिस

Sehore News: एक ही विषय में पूरी क्लास फेल हो जाए! मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सीहोर जिले से ऐसा ही मामला सामने आया है. यहां के महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज (Women Polytechnic College) के मॉर्डन ऑफिस मैनेजमेंट ब्रांच की फाईनल ईयर की पूरी क्लास स्टेनो टायपिंग विषय के प्रैक्टिकल में फेल हो गई. क्लास में अध्ययनरत 25 छात्राओं में से एक भी पासिंग मार्कस नहीं मिले. इसी बात को लेकर महिला पॉलिटेक्निक की छात्राएं कलेक्ट्रेट पहुंची. इन्होंने अपनी स्टेनो शिक्षिका और प्रैक्टिकल लेने आए एक्सटरनल पर आरोप लगाए हैं कि सभी छात्राओं को जानबूझकर फेल किया गया है.

क्या है पूरा मामला?

छात्राओं का कहना है कि प्रोफेसर प्रमोद लिंगावत उनकी प्रैक्टिकल परीक्षा लेने कॉलेज आए थे, जिन्होंने कहा था कि यह बेकार सब्जेक्ट है और इसका कोई भविष्य नहीं. मुझे यह विषय बिल्कुल भी पसंद नहीं. जबकि, स्टेनो शिक्षिका पूजा जलोदिया पर आरोप लगाते हुए छात्राओं ने कहा कि वह छात्राओं से द्ववेषपूर्ण भाव रखती हैं और दोनों से साजिश कर सभी 25 छात्राओं को परीक्षा में फेल कर दिया. जबकि, वे अन्य सभी विषयों में पास हो गई हैं.

ये भी पढ़ें :- 'दिग्विजय सिंह सरकार में सड़क ओम पुरी के गाल जैसी हुआ करती थी, अब श्रीदेवी के गालों की तरह' - प्रीतम सिंह लोधी

प्रिंसिपल ने कही ये बात

इस संबंध में महिला पॉलिटेक्निक के प्रिंसिपल चंद्रशेखर का कहना है कि अभी कॉलेज में वे नए हैं. इस संबंध में जानकारी नहीं है. मामले को देखा जाएगा. जबकि, पूर्व प्रिंसिपल आरके वर्मा का कहना है कि प्रैक्टिकल लेने बाहर के कॉलेज से प्रोफेसर आते हैं, वो नंबर देते हैं. ऐसा क्यों हुआ मुझे नहीं पता.

ये भी पढ़ें :- Rewa News: ऑटो के पीछे गाय को बांधा और कई मीटर तक घसीटा, Video Viral होने पर पुलिस ने ऐसे सिखाया सबक

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close