
Rewa Viral Video: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के रीवा के बिछिया थाना अंतर्गत एक व्यक्ति एक गाय को ऑटो के पीछे बांधकर घसीट रहा था. इसका वीडियो किसी ने बना लिया और पुलिस के पास शिकायत कर दी. पुलिस ने वीडियो को संज्ञान में लेते हुए ऑटो चालक को गिरफ्तार कर लिया. उसके ऊपर पशु क्रूरता निवारण और गोवंश अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया. आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है. वायरल वीडियो में साफ तौर से नजर आ रहा है कि ऑटो चालक बड़ी ही बर्बरता से गाय को ऑटो में बांधकर घसीटता है. इससे गाय के शरीर पर गंभीर चोट साफ तौर से नजर आ रही हैं.
क्या है पूरा मामला?
रीवा जिले के बिछिया थाना अंतर्गत रात को एक ऑटो चालक ने एक गाय को अकेला देखकर अपने ऑटो के पीछे रस्सी से बांध लिया और चुपचाप चोरी छिपे बिछिया मोहल्ले की और सुनसान जगह पर ले जाने का प्रयास कर रहा था. इसी दौरान राधा मोहन उपाध्याय नाम के व्यक्ति ने उसे देखा, जिसके पीछे एक रस्सी से गाय बंधी हुई थी. सड़क पर घिसटती हुई गाय चली जा रही थी. उसने तत्काल ही इकराम खान और उस गाय का वीडियो बनाया और इस बात की जानकारी बिछिया थाने की टीआई मनीषा उपाध्याय को दी. मनीषा ने तत्काल ही उस ऑटो को खोज कर ऑटो सहित गाय को बरामद कर लिया. तब तक गाय की हालत बेहद खराब हो चुकी थी.
ये भी पढ़ें :- कितने प्लेन गिरे, कैसे किया हमला... रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने संसद में दिया ऑपरेशन सिंदूर का A to Z Details
इन धाराओं में मामला दर्ज
बिछिया थाने की टीआई मनीषा उपाध्याय ने जानकारी देते हुए बताया कि हमने गाय के साथ क्रूरता करने वाले इकराम खान के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम और गोवंश संरक्षण अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद आरोपी को न्यायालय में पेश किया. जहां से उसे रीवा सेंट्रल जेल भेज दिया गया है. अब पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि इकराम की गाय को इस तरीके से घसीटने के पीछे क्या मंशा थी.
ये भी पढ़ें :- MP में अब 100 करोड़ की फर्जी रजिस्ट्री के खुलासे से मचा हड़कंप, 20 संदिग्ध रजिस्ट्रियों की जांच शुरू