विज्ञापन

Motivation: जबलपुर कोर्ट के चीफ जस्टिस ने शुरू की प्रेरणादायक पहल, दिव्यांग बच्चों को दे रहे 'सपनों की उड़ान' 

Jabalpur News in Hindi: मध्य प्रदेश हईकोर्ट के जबलपुर बेंच के चीफ जस्टिस सुरेश कुमार कैत ने खास हृदयस्पर्शी पहल शुरू की है. दिव्यांग बच्चों के लिए ये खास काम कर रहे हैं और उनके सपनों को साकार होने में सहायक बने हुए हैं.

Motivation: जबलपुर कोर्ट के चीफ जस्टिस ने शुरू की प्रेरणादायक पहल, दिव्यांग बच्चों को दे रहे 'सपनों की उड़ान' 
चीफ जस्टिस ने कराई दिव्यांग बच्चों को फ्री में उड़ान

MP News in Hindi: मध्य प्रदेश हाईकोर्ट (MP High Court) के मुख्य न्यायाधीश सुरेश कुमार कैत ने एक प्रेरणादायक और मानवीय पहल के तहत पांच दिव्यांग बच्चों के सपनों को पंख दिया है. 'सपनों की उड़ान' नामक इस पहल के तहत इन बच्चों को हवाई यात्रा का पहला अनुभव दिलाया गया, जो उनके जीवन का अविस्मरणीय पल बन गया. आइए आपको इसके बारे में अधिक जानकारी देते हैं.

दिव्यांग बच्चे की इच्छा बनी प्रेरणा

कुछ समय पहले एक संवाद-परामर्श कार्यक्रम के दौरान, एक दिव्यांग बच्चे ने अपनी हवाई यात्रा करने की इच्छा व्यक्त की थी. इस भावुक अनुरोध ने मुख्य न्यायाधीश कैत को गहराई से प्रभावित किया. इसके बाद उन्होंने सभी पांच दिव्यांग बच्चों के लिए हवाई यात्रा की विशेष व्यवस्था करवाई. मंगलवार को इन बच्चों ने जबलपुर से इंदौर तक की उड़ान भरी और इस अनुभव का भरपूर आनंद लिया.

पुरस्कार और प्रोत्साहन का भी दिया संदेश

मुख्य न्यायाधीश सुरेश कुमार कैत ने एक सम्मान समारोह में 56 बच्चों को उनके अनुकरणीय प्रयासों के लिए पुरस्कृत किया था. प्रत्येक बच्चे को 5,000 रुपये की प्रोत्साहन राशि दी गई, जिससे कुल 2.80 लाख रुपये का वितरण हुआ.

ये भी पढ़ें :- Mahakumbh Special Trains: यात्रीगण कृपया ध्यान दें! प्रयागराज और नैनी जंक्शन के लिए MP से चलेंगी 40 ट्रेनें

एक स्थायी प्रभाव

विदाई समारोह में मुख्य न्यायाधीश ने बच्चों को अपने सपनों को जीने और हर पल को संजोने की प्रेरणा दी. यह पहल न केवल बच्चों के चेहरों पर मुस्कान लेकर आई, बल्कि उनके परिवारों और समाज में भी सकारात्मक संदेश दिया. मुख्य न्यायाधीश की यह संवेदनशील पहल समाज में दिव्यांगजनों के लिए समान अवसर और प्रेरणा का प्रतीक बन गई है. उनके इस कदम ने मानवता और सामाजिक उत्तरदायित्व का एक आदर्श प्रस्तुत किया है.

ये भी पढ़ें :- मिलावट खोरी पर कलेक्टर हुए सख्त, जांच के दिए निर्देश, फूड सेफ्टी ऑफिसर ने की बड़ी कार्रवाई

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close