विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Sep 21, 2023

Chhindwara : नदी में डूबने से युवक की मौत, पुलिस ने शव को किया बरामद

मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा (Chhindwara) में बुधवार को एक युवक की नदी में डूबने से मौत हो गई. दरअसल, नदी में नहाने आया था युवक तभी पैर फिसल गया. पुलिस ने 24 घंटे बाद युवक के शव को किया बरामद

Read Time: 2 min
Chhindwara : नदी में डूबने से युवक की मौत, पुलिस ने शव को किया बरामद
नदी में डूबने से युवक की मौत.

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के छिंदवाड़ा जिले (Chhindwara) के लावाघोघगरी थाना क्षेत्र में बुधवार को एक युवक की नदी में डूबने से मौत हो गई. घाट पर मौजूद लोगों ने  स्थानीय पुलिस को सूचना दी गई. जिसके बाद घटनास्थल पर पहुंचकर पुलिस की टीम ने युवक को ढूढ़ने का प्रयास किया, लेकिन युवक का कुछ पता नहीं चल पाया. हालांकि गुरुवार को पुलिस ने युवक के शव को नदी से बरामद कर लिया है. 

24 घंटे बाद शव बरामद

दरअसल, छिंदवाड़ा जिले के लावाघोघगरी थाना क्षेत्र के बीजागोरा गांव में एक युवक नदी में नहाने गया था और वो नहाकर बाहर निकल ही रहा था कि उसी दौरान उसका पैर फिसल गया और वह गहराई में चला गया और डूब गया. हालांकि जब इसकी सूचना परिजनों को मिली तो उन्होंने इसकी जानकारी पुलिस को दी. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने युवक को नदी में ढूंढने का प्रयास किया, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल पाया.

ये भी पढ़े: HBD Kareena Kapoor : 'बेबो' के हाथ से निकल गए ये अवाॅर्ड, फॉरेन ट्रिप पर है करीना का परिवार

नदी में नहाने के दौरान पैर फिसलने से डूबा था युवक

अब 24 घंटे बाद पुलिस को युवक की लाश मिली है. दरअसल, पुलिस को सूचना मिली थी कि गांव से 2 किलोमीटर दूर नदी में किसी का शव तैर रहा है. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नदी से बाहर निकाला और विवेचना के बाद दो पुलिसकर्मियों ने कंधे पर शव को रखकर 2 किलोमीटर दूर बीजागोरा गांव पहुंचे. फिलहाल पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया है. 

ये भी पढ़े: MP में पेट्रोल-डीजल के दाम में गिरावट, छत्तीसगढ़ के जिलों में आज कैसा है फ्यूल रेट्स का हाल?

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
NDTV Madhya Pradesh Chhattisgarh
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Close