विज्ञापन

Chhindwara Home Stay: शहर की शोरगुल से दूर सावरवानी का होम स्टे बना पर्यटकों की पहली पसंद, मिट्टी से बनी हैं दीवारें

Sawarwani Home Stay: छिंदवाड़ा के सावरवानी गांव में बना होम स्टे लोगों को बहुत पसंद आ रहा है. यहां नेचुरल चीजों का खास ध्यान रखा गया है. मिट्टी से निर्मित दीवारें सुकून के साथ ग्रामीण परिवेश का अनुभव कराते हैं.

Chhindwara Home Stay: शहर की शोरगुल से दूर सावरवानी का होम स्टे बना पर्यटकों की पहली पसंद, मिट्टी से बनी हैं दीवारें
गांव के बीच बना होम स्टे लुभा रहा पर्यटकों को

Chhindwara News: बड़े शहरों की भीड़ भाड़ और शोरगुल से दूर ग्रामीण परिवेश से रूबरू कराने वाले मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के छिंदवाड़ा (Chhindwara) से 100 किलोमीटर दूर गांव सावरवानी में बना होम स्टे (Sawarwani Home Stay) लोगों की पहली पसंद बन चुका है. छिंदवाड़ा में अब तक 7 होम स्टे खुल चुके हैं और 10 का निर्माण चल रहा है. इन होम स्टे की खास बात यह है कि इनकी दीवारें कच्ची मिट्टी से बनी हुई है और गोबर की रंगाई के साथ ग्रामीण परिवेश का लुक देती है.

विदेशी पर्यटक भी आते हैं होम स्टे में रहने के लिए

विदेशी पर्यटक भी आते हैं होम स्टे में रहने के लिए

छिंदवाड़ा में सबसे अधिक होम स्टे

सावरवानी में आने वाले पर्यटकों के लिए कच्ची मिट्टी के घरों को सुंदर और व्यवस्थित बनाया गया है. मिट्टी जैसे प्राकृतिक चीज के कारण यहां आने वाले लोगों को शोरगुल से दूर सुकून का एहसास होता है. आपको बता दें कि पूरे मध्य प्रदेश में सबसे अधिक होम स्टे छिंदवाड़ा में ही बने हैं.

नजर आती है आदिवासी झलक

मध्य प्रदेश टूरिज्म बोर्ड और भारत मिशन के मापदंडों पर खरा उतरते हुए छिंदवाड़ा के सावरवानी ने ग्रीन लीफ रेटिंग सिस्टम में फाइव लीफ रेटिंग हासिल की है. खास बात यह है कि इन होम स्टे में आदिवासी संस्कृति की झलक मिलती है. हाल ही में पर्यटन मंत्रालय ने देश भर के टूरिज्म गांव में से सावरवानी को सर्वश्रेष्ठ टूरिज्म विलेज अवॉर्ड भी दिया है. यहां अभी तक 400 से ज्यादा देसी और 10 से ज्यादा विदेशी पर्यटक रुक चुके हैं. 

मिट्टी से बनी है होम स्टे की दीवारें

मिट्टी से बनी है होम स्टे की दीवारें

ये भी पढ़ें :- भोपाल के बड़े चार्टर्ड अकाउंटेंट बीसी जैन के ठिकानों पर ED की Raid, इन मामलों में मिली थी शिकायत

ऐसे कर सकते हैं इसकी बुकिंग

इन होम स्टे की बुकिंग आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से कर सकते हैं. इन होम स्टे की वजह से गांव के लोगों को आर्थिक रूप से फायदा भी हो रहा है. एक होम स्टे से लगभग 10 से 20 हजार की आमदनी हो जाती है.

ये भी पढ़ें :-  Pregnant Woman Thrown: प्रेग्नेंट महिला को तीसरी मंजिल से फेंका, पति समेत परिवार के इन सदस्यों पर लगा गंभीर आरोप

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close