Bhopal CA Raid: भोपाल के बड़े और जाने-माने चार्टर्ड अकाउंटेंट बीसी जैन (CA BC Jain) के अलग-अलग ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम ने बुधवार की सुबह 6 बजे छापा मारा. ईडी की टीम ने उनके अरेरा कॉलोनी स्थित ठिकाने पर कार्रवाई को अंजाम दिया. सीए के खिलाफ कई दिनों से ईडी को बड़े पैमाने पर मनी लॉन्ड्रिंग (Money Laundering) करने की शिकायत मिल रही थी.
इन मामलों में सामने आई थी शिकायत
सीए बीसी जैन के खिलाफ कई दिनों से बड़े पैमाने पर मनी लॉन्ड्रिंग करने और काले धन को सफेद करने की शिकायत हो रही थी. इन शिकायतों पर एक्शन लेते हुए प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने कार्रवाई की है.
ये भी पढ़ें :- MP High Court: 292 याचिकाकर्ताओं को मिली बड़ी राहत, कोर्ट ने इस पद पर नियुक्ति के लिए किया रास्ता साफ
अन्य साथियों के ठिकानों पर भी रेड
भोपाल में सीए बीसी जैन के लगभग आधा दर्जन ठिकानों पर ईडी ने रेड मारी है. इसके अलावा, सीए के अन्य सहयोगियों के ठिकानों पर भी ईडी की टीम ने छापे मारे हैं.
ये भी पढ़ें :- Cyber Police Station: सीएम डॉ. मोहन यादव ने दिए निर्देश, मध्य प्रदेश के हर जिले में बनेगा साइबर थाना