विज्ञापन

Pregnant Woman Thrown: प्रेग्नेंट महिला को तीसरी मंजिल से फेंका, पति समेत परिवार के इन सदस्यों पर लगा गंभीर आरोप

Gwalior Crime News: ग्वालियर से एक प्रेग्नेंट महिला को कुछ लोगों ने इमारत की तीसरी मंजिल से नीचे फेंक दिया. इससे महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. इस घटना को लेकर महिला के पति, सास और पति की पहली पत्नी पर आरोप लगे हैं.

Pregnant Woman Thrown: प्रेग्नेंट महिला को तीसरी मंजिल से फेंका, पति समेत परिवार के इन सदस्यों पर लगा गंभीर आरोप
पुलिस कर रही महिला को तीसरे मंजिल से फंकने के मामले में जांच

Gwalior Latest News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के ग्वालियर में एक प्रेग्नेंट महिला (Pregnant Woman Thrown) को तीसरी मंजिल से फेंकने का मामला सामने आया है. घायल हालत में महिला को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. घायल महिला के परिवार का आरोप है कि पति, उसकी पहली पत्नी, सास और दो बहनों ने मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया है. पहली पत्नी दीपावली वाले दिन घर आई थी, जिसे लेकर दूसरी पत्नी ने अपने पति से झगड़ा किया था. बताया गया कि पति ने धोखे में रखकर दूसरी शादी की थी. घटना के बाद से ससुराल वाले ताला लगाकर फरार हो गए हैं. 

पति और पत्नी दोनों की हुई थी दूसरी शादी

ग्वालियर देहात पिछोर गतारी गांव की रहने वाली रचना कुशवाह नाम की महिला की दूसरी शादी फरवरी 2024 में झांसी रोड थाना क्षेत्र के कोठी गांव में रहने वाले बबलू कुशवाह से हुई थी. दोनों पति-पत्नी पहले से ही शादीशुदा थे और दोनों ने ही डिवोर्स देकर दूसरी शादी की थी. सब कुछ घर में ठीक ठाक चल रहा था. लेकिन, 1 नवंबर को रचना को घर की तीसरी मंजिल से किसी ने फेंक दिया. तीसरी मंजिल से फेंकने पर रचना गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसका पता चलते ही रचना के परिजन उसे अस्पताल लेकर पहुंचे.

परिवार वालों ने लगाया आरोप

परिजनों का आरोप है कि रचना के पति बबलू और बबलू की पहली पत्नी रानी, उसकी सास कमला बाई और देवरानी कमलेश, ज्योति ने मिलकर उसे छत से धक्का दिया है. जबकि, रचना चार माह की प्रेग्नेंट महिला है और उसके पेट में दो जुड़वा है. उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. परिजनों का यह भी आरोप है कि बबलू ने झूठ बोलकर उनकी बेटी रचना से शादी की थी. 

ये भी पढ़ें :- सुरक्षाबलों ने छत्तीसगढ़ के उन 38 नक्सलियों का किया सफाया, जिन्होंने कभी 121 जवानों को शहीद और 68 जवानों को किया था घायल

पुलिस कर रही गहराई से जांच

रचना के परिजनों की शिकायत पर पुलिस हरकत में आई और तहसीलदार को बुलाकर घायल महिला के बयान को दर्ज किया. जब पुलिस घटनास्थल पर पहुंची, तो बबलू अपने परिवार के साथ घर का ताला लगाकर फरार हो चुका था. फिलहाल, पुलिस घटना को लेकर बारीकी से जांच में जुट गई है. 

ये भी पढ़ें :- Euthanasia: प्रशासन ने नहीं सुनी गुहार, अब महामहिम से इच्छामृत्यु मांग रहा 23 आदिवासी परिवार

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close