
Chhatarpur Bulldozer Action: छतरपुर जिला प्रशासन और नगरपालिका द्वारा संयुक्त रूप से अभियान चलाकर अतिक्रमण हटाया जा रहा है. सोमवार को शहर के सटई रोड पर फैले अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई शुरू की गई. सबसे पहले अंबेडकर तिराहे से दुकानों के आगे लगे टीन शेड हटाए गए और रोड किनारे बैठे फल विक्रेताओं को सब्जी मंडी में स्थानांतरित किया गया. इस दौरान कुछ व्यापारियों ने अतिक्रमण हटाओ मुहिम का विरोध शुरू कर दिया. व्यापारियों ने नगरपालिका और जिला प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगाए.
विरोध कर रहे व्यापारियों की मांग थी कि होटल लैंडमार्क और ट्रेडर्स मॉल की अवैध पार्किंग पर भी कार्रवाई की जाए. कार्रवाई नहीं होने से गुस्साए व्यापारियों ने कुछ देर के लिए नारेबाजी करते हुए सटई रोड के मुख्य मार्ग पर जाम लगा दिया. जाम की सूचना मिलते ही सीएसपी अरुण कुमार सोनी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे.
जमीन को अतिक्रमण मुक्त किया
इस दौरान तीन दुकानों पर बुलडोजर चलाकर जमीन को अतिक्रमण मुक्त किया गया. प्रशासन का कहना है कि आने वाले दिनों में भी इस प्रकार की कार्रवाई जारी रहेगी. सटई रोड पर दुकानों द्वारा किए गए अतिक्रमण की वजह से लोगों को आवाजाही में परेशानी होती है. साथ ही, रोड चौड़ीकरण के लिए भी यह कार्रवाई जरूरी थी.
भेदभावपूर्ण तरीके से कार्रवाई
व्यापारी संजय गुप्ता और वीरेंद्र सिंह चौहान ने प्रशासन पर भेदभावपूर्ण तरीके से कार्रवाई करने का आरोप लगाया. हालांकि, इस आरोप को एसडीएम अखिल राठौर ने सिरे से खारिज कर दिया. उन्होंने कहा कि कार्रवाई बिना किसी पक्षपात के की जा रही है.
यह भी पढ़ें- दूल्हा बनने की चाहत में 500 से ठगी, खूबसूरत लड़कियों की फेक प्रोफाइल बनाकर ठगा, चीन से जुडे़ तार; जानें मामला
यह भी पढ़ें- अय्याशी से बढ़ा कर्ज, सट्टा खेला तो डूबा पैसा, फिर राहुल ने रची 86KG चांदी की लूट की झूठी कहानी, यहां फंस गया
यह भी पढ़ें- पत्नी को होटल के सामने देख खौल गया पति का खून, गर्दन में हाथ डालकर पकड़ा और काट दी नाक, जानें मामला
यह भी पढ़ें- मंदसौर में महिला से दरिंदगी, आरोपी ने मारपीट भी की, फिर फोन लेकर भागा, जैसे-तैसे घर पहुंची पीड़िता; इलाज जारी