विज्ञापन

पत्‍नी को होटल के सामने देख खौल गया पति‍ का खून, गर्दन में हाथ डालकर पकड़ा और काट दी नाक, जानें मामला

MP Crime News: ग्‍वालियर में पत्‍नी पर शक के चक्‍कर में एक पति शैतान बन गया. उससे अलग रह ही पत्‍नी को उसने होटल के सामने देखा तो चाकू से हमला कर उसकी नाट काट दी. पुल‍िस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है.

पत्‍नी को होटल के सामने देख खौल गया पति‍ का खून, गर्दन में हाथ डालकर पकड़ा और काट दी नाक, जानें मामला

Gwalior Crime News: ग्वालियर में चरित्र शंका में एक पति ने बीच सड़क पर रास्ता रोककर अपनी पत्नी का नाक काट दी. हमले के बाद वह पत्नी को धमकी देते हुए मौके से भाग गया. स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल महिला को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया और उसकी शिकायत पर आरोपी पति के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस के अनुसार , ग्वालियर थाना क्षेत्र के रमटापुरा की रहने वाली एक महिला अपने पति से अलग होकर चार शहर के नाका पर किराए से रहती है. रविवार को महिला तानसेन नगर स्थित होटल फ्लाइन के सामने पहुंची ही थी, इस दौरान पीछे से उसका पति कमल बाथम आया और उसके साथ गाली-गलौज करने लगा. विरोध करने पर उसने महिला को गले में हाथ डालकर पकड़ा और चाकू से उसकी नाक काट दी. इसके बाद आरोपी उसे जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गया.

आरोपी पति गिरफ्तार

लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल महिला को इलाज के लिए अस्पताल भेजा और उसकी शिकायत पर आरोपी पति के खिलाफ केस दर्ज किया. ग्वालियर थाना प्रभारी मिर्जा आसिफ बेग ने बताया कि आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया गया है. शुरुआती जांच में सामने आया कि वह अपने पत्‍नी के चरित्र पर शक करता है, इसी के चलते उसने इस तरह की वारदात को अंजाम दिया.

यह भी पढ़ें-   दूल्‍हा बनने की चाहत में 500 से ठगी, खूबसूरत लड़कियों की फेक प्रोफाइल बनाकर ठगा, चीन से जुडे़ तार; जानें मामला

यह भी पढ़ें- 'कफ सिरप हर बच्चे की मौत का जिम्मेदार नहीं', ड्रग कंट्रोलर डॉ. रघुवंशी बोले; फैक्ट्री पर लगे यह गंभीर आरोप

यह भी पढ़ें- अय्याशी से बढ़ा कर्ज, सट्टा खेला तो डूबा पैसा, फ‍िर राहुल ने रची 86KG चांदी की लूट की झूठी कहानी, यहां फंस गया

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close