विज्ञापन
Story ProgressBack

महाअष्टमी पर 24 खंबा मंदिर में लगा मदिरा का भोग, इतनी दूरी तक लगेगी शराब की धार, कब से है परंपरा?

Chaitra Navratri Ashtami 2024: ऐसी मान्यता है कि सम्राट विक्रमादित्य (Samrat Vikramaditya) के शासनकाल के दौरान नगर पर महामारी आई थी. इस पर विक्रमादित्य ने 24 खंबा माता मंदिर पर शारदीय नवरात्र के अष्टमी के दिन मदिरा का भोग लगाते हुए बली चढ़ाकर माता जी को प्रसन्न करते हुए आपदा से मुक्ति की प्रार्थना की थी तभी से शारदीय नवरात्रि में यह परंपरा चली आ रही है. लेकिन कोरोना काल में अखाड़ा परिषद अध्यक्ष रविंद्र पुरी महाराज बीमारी से मुक्ति के लिए चैत्र नवरात्रि में यह पूजन शुरु करवाया है.

महाअष्टमी पर 24 खंबा मंदिर में लगा मदिरा का भोग, इतनी दूरी तक लगेगी शराब की धार, कब से है परंपरा?

Chaitra Navratri 2024 Maha Ashtami: चैत्र नवरात्रि की महाअष्टमी पर मंगलवार 16 अप्रैल को महाकाल (Mahakal) की नगरी उज्जैन में सुबह 24 खंबा माता मंदिर (Shri 24 Khamba Mata Temple, Ujjain) से नगर पूजा शुरू हुई. यहां श्री पंचायती निरंजनी अखाड़ा के साधू-संतों (Sadhu-Sant) ने महामाया (Mahamaya Mata) और महालाया (Mahalaya Mata) माता को मदिरा (Alcohol) का भोग लगाकर पूजन किया. इसके बाद यहीं से परंपरा अनुसार 27 किलोमीटर तक नगर परिक्रमा कर शराब (Liquor) की धार लगना शुरू किया गया. कोरोना काल (Covid-19) महामारी (COVID-19 Pandemic) के दौरान चैत्र नवरात्रि (Chaitra Navratri) की अष्टमी (Durga Ashtami) पर अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रविंद्र पुरी महाराज ने 24 खंबा माता मंदिर में महामाया और महालया माता को मदिरा चढ़ाकर प्रकोप से मुक्ति के लिए प्रार्थना की थी. तभी से चैत्र की नवरत्रि में भी यह परम्परा शुरु हो गई. यही वजह है कि अष्टमी पर्व पर मंंगलवार सुबह निरंजनी अखाड़े की महामंडलेश्वर साध्वी मंदाकिनी पुरी संतों के साथ महामाया और महालाया माता मंदिर में माता पूजन कर अपने हाथों से मदिरा अर्पित की. इस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु भी मौजूद रहे. इसी के साथ नगर पूजा शुरू हुई जो रात तक चलेगी.

शरदीय नवरात्रि में कलेक्टर लगाते हैं मदिरा का भोग : Navratri Bhog

उज्जैन के इस मंदिर में शारदीय नवरात्रि में प्रति वर्ष कलेक्टर (Ujjain Collector) माता को मदिरा का भोग लगाते हैं और पटवारी मदिरा की धार लगाते हुए नगर परिक्रमा करते हैं. वहीं इस बार फिर चैत्र नवरात्रि में देवी और भैरव मंदिरों में मदिरा की धार देखने को मिल रही है.

24 खंबा माता मंदिर पर पूजन के बाद परंपरा अनुसार साधू-संत भक्तों के साथ ढोल-बैंड (Band) के साथ 27 किलोमीटर मार्ग में मदिरा को हांडी में लेकर निकले. यात्रा मार्ग पर चामुंडा माता, भूखी माता, काल भैरव, चंडमुंड नाशिनी सहित 40 देवी, भैरव (Kaal Bhairav Temple) व हनुमान (Hanuman Mandir) मंदिरों में पूजा करेंगे. माताजी और भैरवजी को मदिरा का भोग लगाकर हनुमान मंदिरों में ध्वजा अर्पित की जाएगी. यात्रा का समापन लगभग रात 8 बजे अंकपात मार्ग स्थित हांडी फोड़ भैरव पर होगा.

सम्राट विक्रमादित्य ने शुरू की थी परंपरा

ऐसी मान्यता है कि सम्राट विक्रमादित्य (Samrat Vikramaditya) के शासनकाल के दौरान नगर पर महामारी आई थी. इस पर विक्रमादित्य ने 24 खंबा माता मंदिर पर शारदीय नवरात्र के अष्टमी के दिन मदिरा का भोग लगाते हुए बली चढ़ाकर माता जी को प्रसन्न करते हुए आपदा से मुक्ति की प्रार्थना की थी तभी से शारदीय नवरात्रि में यह परंपरा चली आ रही है. लेकिन कोरोना काल में अखाड़ा परिषद अध्यक्ष रविंद्र पुरी महाराज बीमारी से मुक्ति के लिए चैत्र नवरात्रि में यह पूजन शुरु करवाया है.

यह भी पढ़ें : 

** Chaitra Navratri Day 8 : नवरात्रि का आठवां दिन आज, ऐसे करें महागौरी की पूजा, जानें माता का स्वरूप और प्रसाद की पूरी जानकारी 

** Chhattisgarh के इस जिले के SP का अनोखा ऐलान, नक्सलियों की सूचना दो और 5 लाख पाओ, जानें इसलिए लिया ये फैसला

** Ambedkar Jayanti 2024: बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर का ऐसा था जीवन, पढ़िए उनके प्रेरणादायी विचार

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
NDTV Madhya Pradesh Chhattisgarh
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
भाई ने अश्लील फिल्म देखकर.... छोटी बहन का किया बलात्कार फिर माँ के सामने....
महाअष्टमी पर 24 खंबा मंदिर में लगा मदिरा का भोग, इतनी दूरी तक लगेगी शराब की धार, कब से है परंपरा?
Jabalpur Regional Industry Conclave CM Mohan Yadav inaugurated investors from these countries gathered
Next Article
Jabalpur Industry Conclave: CM मोहन यादव ने किया रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव का उद्घाटन, इन देशों के निवेशक जुटे
Close
;