![यहां नदारद मिले सीडीपीओ तिवारी, तो कमिश्नर रीवा ने लिया एक्शन, भारी पड़ गई ड्यूटी में लापरवाही यहां नदारद मिले सीडीपीओ तिवारी, तो कमिश्नर रीवा ने लिया एक्शन, भारी पड़ गई ड्यूटी में लापरवाही](https://c.ndtvimg.com/2025-02/1hmqneoo_-rewa-commissioner-action_625x300_12_February_25.jpeg?im=FitAndFill,algorithm=dnn,width=773,height=435)
MP Maihar News : मध्य प्रदेश के मैहर में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए प्रशासन ने सख्त निर्देश जारी किए थे,लेकिन जब खुद अधिकारी ही लापरवाह हों,तो ऐसे में कार्रवाई तो बनती है. दरअसल, श्रद्धालुओं के व्यवस्थाओं का जायजा लेने रीवा कमिश्नर बीएस जामोद मैहर पहुंचे, जहां मैहर के अमरपाटन प्वाइंट में ड्यूटी से अनुपस्थित पाए महिला बाल विकास विभाग अधिकारी नागेंद्र तिवारी पर कार्रवाई की गई. वहीं, रीवा कमिश्नर ने तत्काल निलंबन कर दिया.
बेहतर व्यवस्थाओं के लिए दिए गए निर्देश
घटना अमरपाटन के परसवाही गांव में बनाए गए सहायता केंद्र की है, जहां मंगलवार और बुधवार की दरमियानी रात रीवा कमिश्नर बी.एस. जामोद, आईजी साकेत प्रकाश पांडेय और पीडब्ल्यूडी ईई संजय खांडे ने निरीक्षण किया. अधिकारियों ने बैरियर पर और बेहतर व्यवस्थाओं के लिए निर्देश दिए. लेकिन जब प्रशासनिक टीम ने चेकिंग की, तो ड्यूटी पर लगाए गए सीडीपीओ अमरपाटन नागेंद्र तिवारी मौके से नदारद मिले.
ये भी पढ़ें- डॉक्टर्स की नेशनल कॉन्फ्रेंस में टॉयलेट के पानी से बना भोजन, मेडिकल कॉलेज का Video Viral होने से मचा हड़कंप
निरीक्षण के दौरान ये अधिकारी रहे मौजूद
इस लापरवाही को गंभीरता से लेते हुए कमिश्नर रीवा ने तत्काल प्रभाव से सीडीपीओ को निलंबित कर दिया. निरीक्षण के दौरान तहसीलदार अमरपाटन आर.डी. साकेत, एसडीओ जल संसाधन प्रभाकर सिंह, एसडीओपी एस.के. सिंह और थाना प्रभारी अमरपाटन के.पी. त्रिपाठी मौजूद रहें. दरअसल, मुख्यमंत्री मोहन यादव ने हाल ही में अधिकारियों को मैदान में उतरकर काम करने के स्पष्ट निर्देश दिए थे, लेकिन अमरपाटन में ड्यूटी से अनुपस्थित अधिकारी उनके आदेशों की अवहेलना करते नजर आए.
ये भी पढ़ें- "माफ़ी मांगे मोहन भागवत", बयान पर गरमाई राजनीति, अब पूर्व CM दिग्विजय ने किया पलटवार