विज्ञापन

दर्दनाक : मंडी में सो रहा था किसान, लोडिंग टैंपो ने दो बार कुचला, घटना की तस्वीरें CCTV में कैद

Neemuch Krishi Upaj Mandi : मध्य प्रदेश के नीमच मंडी प्रंगण में सो रहे एक किसान को टैंपो ने दो बार कुचला है. किसान की मौत हो गई है. घटना का CCTV वीडियो सामने आया है. वीडियो देखकर आपके रोंगटे खड़े हो सकते हैं. हैरान करने वाली बात ये है कि वारदात को अंजाम देने के बाद चालक ऐसे बर्ताव करता है जैसे उसे कुछ पता ही न हो...

दर्दनाक : मंडी में सो रहा था किसान, लोडिंग टैंपो ने दो बार कुचला, घटना की तस्वीरें CCTV में कैद
नीमच मंडी में टैंपो ने सो रहे एक किसान को बुरी तरह कुचला. हुई मौत.

Neemuch Krishi Upaj Mandi : किसान को क्या पता था कि मंडी में आज की नींद मौत की नींद बन जाएगी. मेहनत से उगाई गई उपज को बेचने आया था. घर की जरूरतों को पूरा करता किसान फसल बेचकर. लेकिन फसल उपज बेचने आए किसान को दर्दनाक मौत नशीब हुई. ये लापरवाही है? या कुछ और...पुलिस की जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा. 

दरअसल, मध्य प्रदेश के नीमच शहर के रेलवे स्टेशन मार्ग स्थित पुरानी औषधि कृषि उपज मंडी में मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. मंडी में अपनी उपज बेचने आए मंदसौर जिले के बनी गांव के एक 52 वर्षीय किसान को मंडी प्रांगण में सोते समय एक लोडिंग टैंपो ने कुचल दिया. यह पूरी घटना मंडी में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई.

बनी गांव का निवासी था किसान

मृतक किसान मोहन लाल मंदसौर जिले के बनी गांव का निवासी था, जो सोमवार को अश्वगंधा की उपज लेकर मंडी आया था. बेचने के बाद रात अधिक होने के कारण वह मंडी परिसर में ही सो गया था. सुबह करीब 6: 40 बजे राजस्थान के झालावाड़ से आए एक लोडिंग टेम्पो चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलते हुए. मोहन लाल को कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

पुलिस ने टैंपो को जब्तकर कैंट थाने पर खड़ा किया

हालांकि, घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई और इसके आधार पर टेंपो चालक और टैंपो को पुलिस ने पकड़ लिया. पुलिस ने टैंपो को जब्तकर कैंट थाने पर खड़ा किया है. आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. सीसीटीवी कैमरे में कैद वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि टैंपो चालक लापरवाही से पहले किसान को कुचलता है. दोबारा रिवर्स करते समय फिर किसान को कुचल देता है.

ये भी पढ़ें- Development :भोपाल के विकास को लेकर सीएम ने की अहम बैठक, इन जरूरी मुद्दों पर मंथन; निर्मित होंगे ये दो खास द्वार

शर्मनाक है ऐसी हरकत

घायल व्यक्ति को एंबुलेंस से नीमच जिला चिकित्सालय लाया गया. जहां डॉक्टरों के द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया. परिजनों के पहुंचने के बाद नीमच जिला चिकित्सालय में मृतक के शव का पोस्टमार्टम किया गया. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया. मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी. शर्मनाक बात यह है कि जब टैंपो में सवार लोगों और चालक को घटना का पता चल जाता है. इसके बावजूद भी मदद करने के बजाय वाहन सवार लोगो धीरे से रवाना हो जाते हैं.

ये भी पढ़ें- MPHRC Issues Notice: दो बहनों से दुष्कर्म और ब्लैकमेलिंग मामले में MPHRC ने भोपाल कमिश्नर को भेजा नोटिस

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close