Betul Accident: जब ऊपर वाला किसी को बचाना चाहे तो कोई उसका बाल भी बांका नहीं कर सकता...ये बात आपने कई बार सुनी होगी लेकिन मध्यप्रदेश के बैतूल में सटीक ऐसी ही घटना सामने आई है. यहां 5 साल के मासूम के ऊपर से कार का पूरा पहिया गुजर गया लेकिन बच्चा पूरी तरह से सुरक्षित बच गया. सीसीटीवी में जो वारदात कैद हुई है उसमें साफ दिख रहा है कि कार के गुजरने के बाद बच्चा खुद ही उठ खड़ा हुआ. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर फुटेज के आधार पर कार चालक की तलाश शुरु कर दी है.
जाको राखे साइयां...! बैतूल में 4 साल के मासूम के ऊपर से गुजरी कार, बच्चा पूरी तरह से सुरक्षित #MadhyaPradeshNews pic.twitter.com/0JPR30vvbN
— NDTV MP Chhattisgarh (@NDTVMPCG) November 14, 2024
ये पूरी वारदात बैतूल के चंद्रशेखर वार्ड की है. यहां बुधवार को 5 साल का सारांश यादव अपने घर के सामने साइकिल सड़क पर चला रहा था. इसी दौरान एक कार वहां पहुंचती है. बच्चे की साइकिल में कुछ खराबी आ गई जिसकी वजह से वो सड़क से साइकिल नहीं हटा पाता है. CCTV में दिखाई दे रहा है कार चालक पहले कार को रिवर्स लेकर लेफ्ट साइड से पीछे आता. इस दौरान एक महिला उसे बच्चे को सड़क से हटने के लिए कहती है. फुटेज के मुताबिक कार चालक थोड़ी देर तक सड़क पर ही इंतजार करता है. महिला भी उसी कार में बैठ जाती है. लेकिन अचानक ही कार चालक वाहन को आगे बढ़ा देता है और बच्चे को कुचलते हुए आगे निकल जाता है. फुटेज में साफ दिख रहा है कि कार का पिछला पहिया बच्चे के ऊपर गुजर जाता है. इस दौरान उसकी साइकिल कुछ देर तक कार के पहिए में फंस भी जाती है. कार के गुजरने के बाद बच्चा खुद ही उठ खड़ा होता है. दो-चार कदम चलने के बाद वो फिर सड़क पर ही बैठ जाता है. इसके बाद उसके परिजन सारांश को तुरंत ही अस्पताल पहुंचाते हैं. वहां उसका X Ray और MRI किया गया. X Ray रिपोर्ट में सबकुछ ठीक निकला है अब MRI रिपोर्ट का इंतजार है.
फिलहाल बच्चे के पिता ने थाने में FIR दर्ज करवाया है. पुलिस ने CCTV फुटेज के आधार पर जांच शुरू कर दी है. शुरुआती जांच में कार चालक दीनपुर ब्लॉक के एक गांव का रहने वाला बताया जा रहा है. फिलहाल उसकी पहचान नहीं हो पाई है.
ये भी पढ़ें: बैतूल में 150 किसानों के साथ धोखा ! मुनगा की खेती के नाम पर 50 लाख ठगे