MP News in Hindi : बैतूल जिले में करीब डेढ़ सौ किसान कांट्रेक्ट फार्मिंग में धोखाधड़ी के शिकार हो गए हैं. साल 2018 में हॉर्टीकल्चर विभाग ने इन किसानों को मुनगा (सहजन) की खेती के लिए प्रेरित किया था. विभाग ने किसानों को भरोसा दिलाया कि इंदौर की एक कंपनी UWEGO एग्री सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड से कॉन्ट्रेक्ट कर उनके खेतों में मुनगा लगाने में मदद मिलेगी. कंपनी ने किसानों से प्रति एकड़ बीस हजार रुपये जमा कराए और इसके बदले मुनगा के पौधे देने का वादा किया.
किसानों से लिए रजिस्ट्रेशन फीस
किसानों ने कंपनी को रजिस्ट्रेशन के लिए 500 रुपये और प्रति एकड़ बीस हजार रुपये दिए. शुरुआती दौर में कंपनी ने कुछ किसानों को मुनगा के पौधे दिए लेकिन बाकी किसानों को पौधे नहीं दिए गए. जिन्होंने पौधे लगाए उन्हें भी कंपनी ने कॉन्ट्रेक्ट के अनुसार देखभाल नहीं दी. मामले में कुल धोखाधड़ी की कीमत 50 लाख के आस-पास बताई जा रही है.
ये भी पढ़ें :
लग्जरी गाड़ी, जेब में पिस्टल और नोटों की गड्डी ! 10 करोड़ की ठगी में फंसे शातिर प्रेमी युगल
अब 6 साल बाद दर्ज हुई FIR
छह साल तक किसान कलेक्टर और विधायकों के पास अपनी शिकायत लेकर गए पर कोई सुनवाई नहीं हुई. अब जाकर पहली बार कोतवाली में कंपनी के खिलाफ धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज हुई है. इससे किसानों में न्याय की उम्मीद जगी है. किसानों का कहना है कि उनके साथ जो हुआ है उसमें उन्हें न्याय मिले.
ये भी पढ़ें :
ठगों की बात में आकर लुट गया 70 साल का बुजुर्ग ? 40 लाख देकर हुआ एहसास