
Gwalior Crime News: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में बड़े भाई ने छोटे भाई के सीने पर पिस्टल रखकर गोली चला दी. गनीमत रही कि छोटा भाई टिगर दबाने से चंद सेकेंड पहले समाने से हट गया, जिससे उसकी जान बच गई और गोली दीवार पर जाकर लगी. इसके बाद छोटा मौके से भागने लगा तो आरोपी ने दौड़ते हुए भी गोली चलाई, लेकिन वह बच निकला. पुलिस ने शिकायत पर आरोपी बड़े भाई के खिलाफ मारपीट व फायरिंग का केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है. उसके कब्जे से पिस्टल बरामद की गई है.
पुलिस के अनुसार, नाका चंद्रवदनी दुर्गेशपुरी 62 वर्षीय शिवप्रकाश बाबूलाल कुशवाह प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करते हैं. उनके बड़े भाई प्रकाश कुशवाह भी साथ में रुपये लगाकर साझीदारी करते रहते हैं. प्रकाश कुशवाह एयरफोर्स की एमईएस (मिलिट्री इंजीनियर सर्विसेज) से रिटायर्ड हैं. गिरवाई में एक प्रॉपर्टी पर बनी कुठरिया (झोपड़ी) को लेकर दोनों में विवाद चल रहा है. बीते शुक्रवार की रात शिवप्रकाश सिंह कुशवाह अपने साथियों तुलसीराम कुशवाह, पहाड़ सिंह और बालाराम कुशवाह के साथ बिरथरियों का पुरा की साइट पर बनी कुठरिया में पार्टी कर रहे थे. देर रात जब वह खाना खा रहे थे, तब शिवप्रकाश गुस्से में वहां पहुंचा. उसने आते ही गाली-गलौज शुरू कर दी और छोटे भाई से कहा कि मुझे प्लॉट में हिस्सेदार क्यों नहीं बनाया.
सीने पर लगाई पिस्टल
मारपीट में घायल तुलसीराम कुशवाह ने कहा कि बड़े भाई प्रकाश कुशवाह ने आने के बाद सबसे पहले सब्जी के भगोनी में लात मार दी. हमने इसका विरोध किया तो उसने मेरे साथ मारपीट की. विवाद के बाद उसने पिस्टल निकालकर मेरे सीने पर लगा दी. समय रहने में सामने से हट गया, जिससे गोली दीवार में जा लगी.
दोस्त पार्टनर बनाने से नाराज था बड़ा भाई
घायल शिवप्रकाश सिंह कुशवाह ने पुलिस को बताया कि वह बड़े भाई प्रकाश कुशवाह के साथ प्रॉपर्टी का काम करता था. कुछ दिन पहले उसने 1100 रुपए स्क्वायर फीट के रेट में चार प्लॉट खरीदे थे, जिसमें उसने अपने दोस्त को पार्टनर बनाया है. बडे़ भाई प्रकाश कुशवाह इसी बात से नाराज थे. उन्होंने मुझे और मेरे दोस्त तुलसीाम को मारने के लिए गोली चलाई. इसके बाद हमने भागकर और छिपकर अपनी जान बचाई. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची ने घेराबंदी कर आरोपी प्रकाश कुशवाह गिरफ्तार कर लिया है. उसके पास से पिस्टल भी बरामद की है.
ये भी पढ़ें: मां से कहा- बुधनी जा रहा, दुनिया से चला गया बेटा, नर्मदा नदी में मिला लापता प्रॉपर्टी डीलर का शव
ये भी पढ़ें: महिला पर हमला कर स्कूल में घुसा सियार, बच्चों समेत 11 ग्रामीणों को किया घायल, लोगों ने पीट-पीटकर मार डाला
ये भी पढ़ें: आत्माराम पादरी हत्याकांड: बर्खास्त SI को हाईकोर्ट से राहत, दो साल से नहीं पकड़ पाई पुलिस, क्या अब आएगा सामने