विज्ञापन

मां से कहा- बुधनी जा रहा, दुनिया से चला गया बेटा, नर्मदा नदी में मिला लापता प्रॉपर्टी डीलर का शव

Harda News: 24 सितंबर से लापता प्रॉपर्टी डीलर का शव नर्मदा नदी में मिला है. इससे पहले उसकी कार पुल से बरामद की गई थी. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

मां से कहा- बुधनी जा रहा, दुनिया से चला गया बेटा, नर्मदा नदी में मिला लापता प्रॉपर्टी डीलर का शव

Harda Crime News: मध्‍य प्रदेश के हरदा जिले हंडिया थाना के ग्राम गोला के पास नर्मदा नदी में एक युवक का शव मिला. ग्रामीणों की सूचन पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नदी से बाहर निकाला. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेजकर पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू की है. शुरुआती जांच में सामने आया क‍ि मृतक खरगोन जिले के भीकनगांव का न‍विासी 37 वर्षीय दीपक पिता श्रीराम कौशल है. वह वार्ड नंबर 5 में रहता था और प्रॉपर्टी डीलर का काम करता है. पुलिस मामले की जांच की रही है, शव के पास से दो मोबाइल फोन भी वरामद किए गए है.

हंडिया थाना टीआई आर पी कवरेती ने बताया युवक की कार एक दिन पुर्व इंदौर-बैतूल नेशनल हाईवे के पुल पर खड़ी मिली थी, जिसे नेमावर थाना पुलिस ने जब्त कर लिया था.शनिवार को उसका शव ग्राम गोला में नर्मदा नदी में मिला है, शव बुरी तरह से सड़ चुका था। पुलिस को आशंका है कि युवक ने नर्मदा पुल से छलांग लगाकर आत्महत्या की है।

24 सितंबर को हुई थी आखिरी बार बात

बड़े भाई सचिन कौशल ने बताया कि दीपक दो भाइयों में छोटा था. वह हरदा की वास्तु सिटी कॉलोनी में प्रॉपर्टी डीलर का काम कर रहा था. उन्होंने बताया कि दीपक 23 सितंबर, मंगलवार को भीकनगांव से हरदा के लिए निकला था. 24 सितंबर को उसकी मां से बात हुई थी, इस दौरान उसने किसी किसी होटल में खाना खाने और बुधनी जाने की बात कही थी. इसके बाद से उसका फोन बंद आ रहा था.

पुल पर खड़ी मिली कार

सचिन कौशल ने बताया कि उन्हें नेमावर थाने से उनके भाई की कार पुल पर खड़ी होने की सूचना मिली थी.इसके बाद वे हरदा पहुंचे तो उन्हें ग्राम गोला के पास एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने की जानकारी मिली. उन्होंने वहां जाकर देखा तो शव उनके छोटे भाई दीपक का निकला. युवक की मौत के सही कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है. पुलिस मामले की जांच कर रही है, पीएम रिपार्ट आने के बाद मौत का कारण साफ हो सकेगा.

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close