विज्ञापन

यात्रियों से भरी बस में अचानक लग गई आग, बाल-बाल बचे 50 यात्री, ऐसे पाया काबू

मध्य प्रदेश में बड़ा Bus Fire on Highway हादसा सामने आया है. NH-47 पर यात्रियों से भरी बस में अचानक आग लग गई, जिसे पानी और मिट्टी से बुझाया गया. गनीमत रही कि Passengers Escaped Fire और सभी सुरक्षित बाहर निकल आए. वहीं सिवनी में Madhya Pradesh Road Accident के तहत कार-ट्रक टक्कर में एक की मौत हो गई.

यात्रियों से भरी बस में अचानक लग गई आग, बाल-बाल बचे 50 यात्री, ऐसे पाया काबू

Bus Fire on Highway: मध्य प्रदेश में एक के बाद एक दो सड़क हादसों ने लोगों को दहला दिया. कहीं यात्रियों से भरी बस में अचानक आग लग गई, तो कहीं तेज रफ्तार कार और ट्रक की टक्कर में एक की जान चली गई. राहत की बात यह रही कि बस में सवार सभी यात्री समय रहते बाहर निकल आए, जिससे बड़ा हादसा टल गया.

NH-47 पर अचानक लगी बस में आग

पहला मामला नेशनल हाईवे-47 का है. भोपाल से सारणी जा रही पेग़वार कंपनी की यात्री बस शाहपुर थाना क्षेत्र के धार गांव के पास पहुंची ही थी कि बस के पिछले हिस्से से अचानक आग की लपटें उठने लगीं. उस वक्त बस में करीब 50 यात्री सवार थे.

आग देखते ही मची अफरा-तफरी

जैसे ही आग लगी, बस में बैठे यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई. लोग जान बचाने के लिए बस से उतरने लगे. चालक ने भी तुरंत बस रोक दी और सभी यात्रियों को बाहर निकालने में जुट गया. हैरान करने वाली बात यह सामने आई कि बस में आग बुझाने के लिए कोई अग्निशामक यंत्र मौजूद नहीं था. ऐसे में बस चालक, यात्रियों और आसपास मौजूद स्थानीय लोगों ने मिलकर पानी और मिट्टी की मदद से आग पर काबू पाया.

बड़ा हादसा टला, सभी यात्री सुरक्षित

राहत की बात यह रही कि आग फैलने से पहले ही सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. समय रहते सूझबूझ से काम लिया गया, जिससे कोई जनहानि नहीं हुई और एक बड़ा हादसा टल गया.

ये भी पढ़ें- एमपी के म्याना रेलवे स्टेशन को राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण पुरस्कार-2025, कैसे बचाई 9,687 यूनिट बिजली?

बस संचालक की लापरवाही उजागर

घटना के बाद बस संचालक की गंभीर लापरवाही सामने आई है. नियमों के बावजूद बस में सुरक्षा उपकरण नहीं होने से यात्रियों की जान खतरे में पड़ गई. मामले की जानकारी प्रशासन को दे दी गई है और जांच की बात कही जा रही है.

सिवनी में भीषण सड़क हादसा, एक की मौत

दूसरी घटना सिवनी जिले से सामने आई है. सिवनी-बालाघाट रोड पर बरघाट थाना क्षेत्र के बहरई गांव के पास तेज रफ्तार कार और ट्रक की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई. हादसे में कार सवार एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरघाट में जारी है.

ये भी पढ़ें- लापरवाही ने ली मासूम की जान! सफाई में मिला नवजात का अधजला शव; संजय गांधी अस्पताल में लगी थी आग 

राहगीरों ने बचाई जान

टक्कर के बाद कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई थी. राहगीरों ने कार का गेट तोड़कर चालक को बाहर निकाला और घायलों को अस्पताल पहुंचाने में मदद की. इन दोनों घटनाओं ने एक बार फिर सड़क सुरक्षा, तेज रफ्तार और वाहनों में सुरक्षा इंतजामों को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. प्रशासन की ओर से मामलों की जांच की जा रही है.

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close