Myana Railway Station Guna MP: मध्यप्रदेश के लिए यह गर्व का क्षण है. गुना जिले के म्याना रेलवे स्टेशन ने ऊर्जा संरक्षण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कर राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाई है. राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस के अवसर पर नई दिल्ली में आयोजित समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने म्याना रेलवे स्टेशन को National Energy Conservation Awards–2025 के तहत Transport Category (Railway Station) में Best Performing Unit के रूप में सम्मानित किया.
9,687 यूनिट बिजली बचाकर रचा कीर्तिमान
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क विभाग की जानकारी के अनुसार म्याना रेलवे स्टेशन ने ऊर्जा दक्ष उपायों और बेहतर प्रबंधन के जरिए 9 हजार 687 यूनिट विद्युत ऊर्जा की बचत की है. यह उपलब्धि रेलवे के साथ-साथ पूरे मध्यप्रदेश के लिए प्रेरणास्रोत बन गई है.

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने दी बधाई
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इस उपलब्धि पर बधाई देते हुए कहा कि म्याना रेलवे स्टेशन ने ऊर्जा संरक्षण के क्षेत्र में नया कीर्तिमान स्थापित कर प्रदेश का गौरव बढ़ाया है. उन्होंने संबंधित अधिकारियों, कर्मचारियों और पूरी टीम के प्रयासों की सराहना की.

राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने जताया हर्ष
राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल ने भी राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित किए जाने पर प्रसन्नता व्यक्त की. उन्होंने कहा कि यह सम्मान ऊर्जा संरक्षण के प्रति प्रतिबद्धता और सतत विकास की दिशा में किए गए प्रयासों का प्रतीक है.
माननीय राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु द्वारा मध्यप्रदेश के गुना स्थित ‘म्याना रेलवे स्टेशन' को Best Performing Unit के रूप में सम्मानित किये जाने पर राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल ने हर्ष व्यक्ति किया है। pic.twitter.com/jQCQKhUFI5
— Governor of Madhya Pradesh (@GovernorMP) December 14, 2025
म्याना-पगारा रेलवे स्टेशन पर नए स्टॉपेज का शुभारंभ
केंद्रीय संचार एवं पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया मंगलवार को गुना दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वे म्याना और पगारा रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों के नए स्टॉपेज का शुभारंभ करेंगे. म्याना रेलवे स्टेशन पर ग्वालियर-भोपाल इंटरसिटी एक्सप्रेस का स्टॉपेज शुरू होगा. पगारा रेलवे स्टेशन पर भोपाल-जोधपुर एक्सप्रेस का ठहराव शुरू किया जाएगा.
म्याना-पगारा रेलवे स्टेशन पर नए स्टॉपेज की तैयारियों को लेकर कलेक्टर किशोर कन्याल ने दोनों रेलवे स्टेशनों का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र सिकरवार, पुलिस अधीक्षक अंकित सोनी और अपर कलेक्टर अखिलेश जैन मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें- इंदौर मेट्रो रूट में बड़ा बदलाव: ₹900 करोड़ बढ़ा खर्च, जानिए अब जमीन के नीचे कहां से गुजरेगी 3.30 KM लाइन?