-
IAS को अनूठी विदाई: पालकी में होकर सवार चलीं सिवनी कलेक्टर संस्कृति जैन, 3 बार क्रैक की UPSC
IAS Sanskriti Jain: मध्य प्रदेश की आईएएस अधिकारी संस्कृति जैन को सिवनी से अनूठे अंदाज में विदा किया गया. अधिकारियों ने उन्हें उनकी बेटियों संग पालकी में बैठाकर विदा किया. 2015 बैच की संस्कृति जैन ने तीसरे प्रयास में UPSC में ऑल इंडिया रैंक 11 हासिल की थी. अब वे भोपाल नगर निगम की आयुक्त बनी हैं.
- अक्टूबर 06, 2025 16:51 pm IST
- Reported by: जितेन्द्र भारद्वाज, Edited by: विश्वनाथ सैनी