विज्ञापन

Bulldozer Action: उज्जैन में फिर गरजा प्रशासन का बुलडोजर; जानिए क्यों होटल पर क्यों हुआ JCB एक्शन

Bulldozer Action: उज्जैन के बेगमबाग इलाके में प्लाट नंबर 19 पर बने होटल अंगारा और मकान को तोड़ना शूरू कर कर दिया. इस दौरान भारी भीड़ जमा हो गई, लेकिन भारी पुलिस फोर्स देख कोई विरोध नहीं कर सका. यहां 23 मई को यूडीए ने पांच ओर 11 जून को 2 मकानों को तोड़ा था. अब 46 मकान और तोड़ना शेष रह गए है.

Bulldozer Action: उज्जैन में फिर गरजा प्रशासन का बुलडोजर; जानिए क्यों होटल पर क्यों हुआ JCB एक्शन
Bulldozer Action: उज्जैन में फिर गरजा प्रशासन का बुलडोजर; जानिए क्यों होटल पर क्यों हुआ JCB एक्शन

Bulldozer Action in Ujjain: मध्य प्रदेश के उज्जैन स्थित बेगमबाग क्षेत्र में उज्जैन विकास प्राधिकरण (UDA) ने शुक्रवार को फिर बड़ी कार्रवाई कर दी. यूडीए ने लीज शर्तों का उल्लंघन करने पर करीब ढाई माह बाद तीसरी बार यह कारवाई की है, जिसने एक प्लाट पर बने होटल सहित दो मकान पर बुलडोजर चलाया गया है. यूडीए सीईओ संदीप सोनी ओर नगर निगम अपर आयुक्त संतोष टैगोर बुधवार सुबह नगर निगम अमले, जेसीबी, डंपर, अतिक्रमण हटाओ दल के साथ बेगम बाग पहुंचे.

पुलिस फोर्स तैनात

उज्जैन के बेगमबाग इलाके में प्लाट नंबर 19 पर बने होटल अंगारा और मकान को तोड़ना शूरू कर कर दिया. इस दौरान भारी भीड़ जमा हो गई, लेकिन भारी पुलिस फोर्स देख कोई विरोध नहीं कर सका. यहां 23 मई को यूडीए ने पांच ओर 11 जून को 2 मकानों को तोड़ा था. अब 46 मकान और तोड़ना शेष रह गए है.

इसलिए तोड़े जा रहे हैं मकान

 उज्जैन विकास प्राधिकरण सीईओ सोनी ने बताया कि 80 के दशक में महाकाल रोड़ स्थित बेगमबाग क्षेत्र में 28 आवासीय भूखंड आवंटित किए थे. लेकिन आवंटियों ने भूखंडों को भागों में विभाजित कर करीब 60 व्यावसायिक निर्माण कर लिया और कई लोगों ने लीज राशि भी नहीं भरी. इस पर यूडीए ने उक्त आवंटन निरस्त कर नोटिस जारी किया था. रहवासी इसके विरोध में सुप्रीम कोर्ट तक पहुंचे ओर केस हारने पर भी इंदौर हाईकोर्ट की डबल बेंच में पुनः अपील कर दी. यहां से स्टे खारिज होने वाले मकानों को यूडीए जमीदोज कर भूखंडों पर कब्जे लेती जा रही है.

यह भी पढ़ें : MP PCC Chief का मुख्य सचिव अनुराग जैन के एक्सटेंशन पर बड़ा बयान, जीतू पटवारी ने क्या कहा जानिए?

यह भी पढ़ें : PM Awas Yojana: 31 हजार 861 आवासों की मंजूरी, गणेश चतुर्थी पर 10000 हितग्राहियों का सपना हुआ साकार

यह भी पढ़ें : Ganesh Utsav 2025: लंदन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में 'जावरा चौपाटी के राजा'; MP की इस समिति ने रचा इतिहास

यह भी पढ़ें : National Sports Day 2025: हॉकी के जादूगर क्यों थे ध्यानचंद; राष्ट्रीय खेल दिवस पर MP में होंगे ये इवेंट

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close