विज्ञापन

National Sports Day 2025: हॉकी के जादूगर क्यों थे ध्यानचंद; राष्ट्रीय खेल दिवस पर MP में होंगे ये इवेंट

National Sports Day: राष्ट्रीय खेल दिवस मेजर ध्यानचंद के जन्मदिवस पर मनाया जाता है. करीब 22 वर्षों तक मेजर ध्यानचंद ने भारत के लिए हॉकी खेलते हुए 400 से ज्यादा गोल दागे. 'पद्म भूषण' से सम्मानित इस दिग्गज हॉकी खिलाड़ी के नाम पर आज खिलाड़ियों को 'मेजर ध्यानचंद खेल रत्न अवॉर्ड' दिए जाते हैं. मध्य प्रदेश में राष्ट्रीय खेल दिवस उत्साह और उमंग के साथ मनाया जाएगा.

National Sports Day 2025: हॉकी के जादूगर क्यों थे ध्यानचंद; राष्ट्रीय खेल दिवस पर MP में होंगे ये इवेंट
National Sports Day 2025: हॉकी के जादूगर क्यों थे ध्यानचंद; राष्ट्रीय खेल दिवस पर MP में होंगे ये इवेंट

National Sports Day 2025: भारत में 29 अगस्त को 'राष्ट्रीय खेल दिवस' (National Sports Day) के रूप में मनाया जाता है. यह दिन मेजर ध्यानचंद (Major Dhyan Chand) को समर्पित है. मेजर ध्यानचंद 'हॉकी के जादूगर' थे. उनका खेल अद्भुत था. जब गेंद उनके पास होती, तो इसे उनसे छीनना नामुमकिन होता. मेजर ध्यानचंद ने भारत को तीन ओलंपिक स्वर्ण दिलाए. उनकी गिनती दुनिया के महानतम खिलाड़ियों में होती है. आज भी भारतीय उनके खेल को याद करके गर्व महसूस करते हैं.

ऐसा था मेजर ध्यानचंद का जीवन

29 अगस्त 1905 को प्रयागराज में जन्मे ध्यान सिंह के पिता ब्रिटिश सेना में थे. वह हॉकी के शौकीन थे. पिता के नक्शेकदम पर चलते हुए ध्यान सिंह महज 16 साल की उम्र में बतौर सिपाही सेना में शामिल हो गए. उन्होंने भी सेना में सेवा देते हुए हॉकी खेलना शुरू कर दिया.

ध्यान सिंह के दोस्त उन्हें 'चंद' कहकर पुकारते थे. ऐसा इसलिए क्योंकि ध्यान सिंह ड्यूटी के बाद अक्सर चांदनी रात में घंटों हॉकी की प्रैक्टिस किया करते थे. ऐसे में उनका नाम 'ध्यानचंद' पड़ गया. सेना में रहते हुए ध्यानचंद ने रेजिमेंटल मैच खेलने शुरू कर दिए थे. साल 1922 से 1926 के बीच अपने शानदार खेल के चलते ध्यानचंद सुर्खियों में आ गए.

मेजर ध्यानचंद की प्रतिभा को देखते हुए उन्हें सेना की टीम में न्यूजीलैंड दौरे के लिए चुन लिया गया. इस दौरे पर मेजर ध्यानचंद ने शानदार प्रदर्शन किया और सेना की टीम ने 18 मैच जीते. सिर्फ एक ही मुकाबले में उसे हार मिली.

ओलंपिक का सफर

जब नवगठित भारतीय हॉकी महासंघ (आईएचएफ) ने 1928 ओलंपिक के लिए एक टीम भेजने का फैसला किया, तो ध्यानचंद को ट्रायल के लिए बुलाया गया. ध्यानचंद ने न सिर्फ टीम में जगह बनाई, बल्कि पांच मुकाबलों में 14 गोल दागते हुए शीर्ष स्कोरर भी रहे. भारतीय हॉकी टीम पूरे टूर्नामेंट में अजेय रही और गोल्ड जीता.

साल 1928, 1932 और 1936 के ओलंपिक खेलों में भारत को हॉकी में गोल्ड मेडल जिताने में मेजर ध्यानचंद का अहम योगदान रहा. 'हॉकी के जादूगर' ने तीन ओलंपिक के 12 मुकाबलों में 37 गोल दागे. 1936 ओलंपिक में ध्यानचंद के शानदार प्रदर्शन की बदौलत भारत ने जर्मनी को 8-1 से शिकस्त दी. जर्मनी की करारी हार से हिटलर काफी गुस्से में था. वह मुकाबले के बीच में ही स्टेडियम से बाहर चला गया.

इस मुकाबले की समाप्ति के बाद हिटलर ने ध्यानचंद से मुलाकात की और उन्हें अपनी सेना में बड़ा पद ऑफर किया, लेकिन ध्यानचंद ने विनम्रता के साथ इसे ठुकरा दिया. जब मेजर ध्यानचंद हॉकी खेलते, तो मानो गेंद उनकी हॉकी स्टिक से चिपक ही जाती. हॉलैंड के खिलाफ एक मैच के दौरान उनकी हॉकी स्टिक को तोड़कर चेक तक किया गया, लेकिन जांच में उन्हें निर्दोष पाया गया.

जब द्वितीय विश्व युद्ध समाप्त हुआ, उस वक्त तक ध्यानचंद 40 साल से ज्यादा के हो चुके थे. साल 1948 में जब स्वतंत्र भारतीय हॉकी टीम ने ओलंपिक खेलों में हिस्सा लिया, उस समय मेजर ध्यानचंद ने टीम का हिस्सा बनने से मना कर दिया. उनका मानना था कि अब युवा खिलाड़ियों को मौका देने का समय आ गया है. ध्यानचंद ने भारतीय सेना में करीब 34 साल अपनी सेवा दी. वह 1956 में बतौर लेफ्टिनेंट रिटायर हुए. 

करीब 22 वर्षों तक मेजर ध्यानचंद ने भारत के लिए हॉकी खेलते हुए 400 से ज्यादा गोल दागे. 'पद्म भूषण' से सम्मानित इस दिग्गज हॉकी खिलाड़ी के नाम पर आज खिलाड़ियों को 'मेजर ध्यानचंद खेल रत्न अवॉर्ड' दिए जाते हैं. 3 दिसंबर 1979 को मेजर ध्यानचंद ने कैंसर से जंग लड़ते हुए दुनिया को अलविदा कह दिया.

MP में होंगे ये इवेंट

मध्य प्रदेश में राष्ट्रीय खेल दिवस उत्साह और उमंग के साथ मनाया जाएगा. राज्य के खेल व युवक कल्याण मंत्री विश्वास सारंग ने कहा है कि राष्ट्रीय खेल दिवस के मौके पर पूरे प्रदेश में तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा.  

देश में 29 अगस्त को 'राष्ट्रीय खेल दिवस' मनाया जाता है. यह हॉकी खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद का जन्मदिन है. पूरे देश में कार्यक्रम होते हैं. मंत्री सारंग ने बताया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन और मुख्यमंत्री मोहन यादव के नेतृत्व में हम मध्य प्रदेश में 29 से 31 अगस्त तक खेल गतिविधियां आयोजित की करेंगे.

पूरा प्रदेश खेलमय हो, हर वर्ग खेल से जुड़े, और खेल हमारी दिनचर्या का अंग बने, इस उद्देश्य से पूरे प्रदेश में तीन दिवसीय खेल के आयोजन किए जा रहे हैं. यह आयोजन अलग-अलग स्तर पर होंगे. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री मोहन यादव सम्मिलित होंगे.

बताया गया है कि प्रदेश के 313 ब्लॉक में खेल गतिविधियां आयोजित होंगी, और प्रदेश के महानगर के हर वार्ड में भी खेल गतिविधियां आयोजित होंगी. इसके साथ ही पारंपरिक खेल को बढ़ावा देने के लिए भी खेल गतिविधियां आयोजित होंगी.

खेल व युवक कल्याण मंत्री सारंग ने कहा है कि खेल आम आदमी की जिंदगी का हिस्सा बने, इसके लिए विविध कार्यक्रम होंगे. खेल दिनचर्या का हिस्सा बने, इसलिए युवा, बुजुर्ग, और महिलाएं, हर व्यक्ति खेल से जुड़े, और पारंपरिक खेलों का आयोजन हो, इसकी कार्ययोजना बनाई है. तीन दिन के इस कार्यक्रम में हर वर्ग से आहवान किया जा रहा है कि वे इन आयोजनों के साथ खेल से जुड़ें ताकि अपने स्वास्थ्य को चुस्त दुरुस्त करें, साथ ही स्वस्थ समाज के संकल्प को दोहराएं. इस आयोजन के दौरान 30 अगस्त को विचारपुर और सरदारपुर गांव की टीमों के बीच फुटबॉल मैच होगा. बताया गया है कि खेल एवं युवक कल्याण विभाग के साथ विभिन्न विभाग जिनमें स्कूल शिक्षा और उच्च शिक्षा शामिल हैं, सभी मिलकर खेल दिवस के मौके पर होने वाले कार्यक्रमों में अपनी हिस्सेदारी निभाने की तैयारी कर रहे हैं. आयोजन स्थलों को आकर्षक रूप दिया जा रहा है.

यह भी पढ़ें : Kathavachak Controversial Statement: ये क्या बोल गए कथावाचक; पुलिस ने दर्ज की FIR, जानिए पूरा मामला

यह भी पढ़ें : Jan Dhan Yojana: जन धन योजना के 11 साल; देश भर में पहुंची बैंकिंग सुविधा, PM मोदी ने क्या कहा जानिए?

यह भी पढ़ें : CGPSC Exam: कांग्रेस ने उठाई CBI जांच की मांग, छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग को लेकर PCC चीफ ने लगाए गंभीर आरोप

यह भी पढ़ें : OBC Reservation: 27% ओबीसी आरक्षण पर सर्वदलीय बैठक; पिछड़ा वर्ग को लेकर कैसे बनेगी बात

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close