
Ganesh Utsav 2025: मध्य प्रदेश सरकार के 'माटी के गणेश' अभियान से प्रेरित होकर रतलाम के जावरा में 'ज्वाला श्री गणेश उत्सव समिति' ने 15वें गणेशोत्सव में इतिहास रच दिया. समिति के तैयार किए गए गणेश प्रतिमा को लंदन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में जगह मिली है. समिति की ओर से निर्मित 22 फीट ऊंची मिट्टी की गणेश प्रतिमा को 'चौपाटी के राजा' के नाम से जाना जाता है. इस प्रतिमा ने न केवल शहरवासियों का दिल जीता, बल्कि लंदन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स और वेब वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी अपनी जगह बनाई. इस उपलब्धि ने जावरा को वैश्विक स्तर पर गौरवान्वित किया है.
समिति ने क्या कहा?
लंदन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स की ज्यूरी ने गणेश चतुर्थी के अवसर पर जावरा पहुंचकर विधायक डॉ राजेंद्र पांडेय और समिति सदस्यों को प्रमाण पत्र सौंपा. इस दौरान ज्यूरी सदस्य शैलेंद्र सिंह सिसोदिया और धरम यादव के साथ मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक रत्नेश विजयवर्गीय भी उपस्थित थे. विधायक डॉ पांडेय ने इसे न केवल समिति की, बल्कि पूरे जावरा विधानसभा और मध्य प्रदेश की उपलब्धि बताया.
समिति सदस्य राकेश राठौड़ ने कहा, "पिछले 15 वर्षों से मूर्ति की स्थापना की जा रही है. इतने सालों के बाद जावरा के लिए अब ऐतिहासिक और गौरवपूर्ण क्षण आया है. यह जावरा की नहीं बल्कि एशिया की सबसे बड़ी मूर्ति है. पूरी दुनिया में जहां एक ओर सभी मूर्तियां पीओपी से बन रही हैं, वहीं हमने श्री गणेश की मूर्ति पूरी तरह से गंगा की मिट्टी से बनाई है, जिसके कारण इसे लंदन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स और वेब वर्ल्ड रिकॉर्ड में जगह मिली. इस उपलब्धि का पूरा क्षेत्र 'ज्वाला श्री गणेश समिति' के सदस्यों को जाता है, वे पूरी तरह से बधाई के पात्र हैं."
उन्होंने 9 दिनों के कार्यक्रम के बारे में बताते हुए कहा, "समिति द्वारा नौ दिनों का रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन होता है. कई सांस्कृतिक कार्यक्रम होते हैं, जिसमें विभिन्न प्रकार की प्रस्तुतियां दी जाती हैं. इसमें स्कूली बच्चे भी शामिल होते हैं. कवि सम्मेलन का भी आयोजन होता है."
यह भी पढ़ें : National Sports Day 2025: हॉकी के जादूगर क्यों थे ध्यानचंद; राष्ट्रीय खेल दिवस पर MP में होंगे ये इवेंट
यह भी पढ़ें : OBC Reservation: 27% ओबीसी आरक्षण पर सर्वदलीय बैठक; पिछड़ा वर्ग को लेकर कैसे बनेगी बात
यह भी पढ़ें : Regional Tourism Conclave Gwalior: ग्वालियर में दो दिवसीय रीजनल टूरिज्म कॉन्क्लेव; जुटेंगे ये फिल्मी सितारे
यह भी पढ़ें : Ram Mandir: अयोध्या के राम मंदिर में MP का अहम योगदान; जानिए क्यों खास है यहां की खदान?