
Encroachment Case: अशोक नगर जिले में मुंगावाली नवीन सब्जी मंडी के सामने अवैध रूप से बसाए गए राम नगर कॉलोनी पर बुलडोजर कार्रवाई की रूपरेखा तैयार कर ली है. मंगलवार को राजस्व विभाग ने कॉलोनी के नाम पर अवैध रूप से कब्जाई जमीन को खाली कराने के लिए नोटिस दिय गया है, जिसे जल्द अमलीजामा पहनाया जाएगा.
बाबर को बयाना के युद्ध में हरा चुके राणा सांगा ने उसे भारत बुलाया था? क्या है दावों की सच्चाई, यहां जानिए
अवैध कब्जाधारियों कब्जा हटाने के लिए 15 दिन का समय दिया गया था
गौरतलब है कुछ दिनों पहले तहसीलदार व तत्कालीन एसडीएम की अगुवाई में रामनगर मैं कुछ अवैध अतिक्रमण पर बुलडोजर चलवाया था और अवैध कब्जाधारियों कब्जा हटाने के लिए 15 दिन का समय दिया था, लेकिन महीनों तक कोई कार्रवाई नही की गई, लेकिन मंगलवार को अचानक वहां पहुंचे तहसीलदार ने 9 लोगों को नोटिस जारी किया हैं.
दिन रात करोड़ों की शासकीय जमीन पर किया जा रहा अतिक्रमण
रिपोर्ट कहती है कि लगातार शासकीय जमीन पर अतिक्रमण का खेल खेला जा रहा है. इसका अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि यहां दिन रात लोग सरकारी जमीनों पर मकान बना रहे हैं, लेकिन अब प्रशासन ने अवैध कब्जाधारियों से सरकारी जमीन खाली कराने का अब मन बना लिया है, जिसमें जल्द हटाने की तैयारी की जा रही है.
Stray Dogs Free Indore: स्ट्रे डॉग्स मुक्त होगा इंदौर, अब आवारा कुत्तों के खिलाफ इंदौर नगर निगम चलाएगा अभियान
कब्जाधारी सरकारी जमीनों पर करा रहे पैसों से अवैध उत्खनन
दरअसल, भूमाफिया लगातार प्रशासन को मुंह चिढ़ाते हुए सरकारी जमीनों पर कब्जा करते आ रहे हैं. अतिक्रमणकारी शहर के मुख्य सड़क पिपरई रॉड पर न केवल करोड़ों की भूमि पर अतिक्रमण कर रहे हैं, बल्कि इस कीमती पठार पर पैसे लेकर अवैध उत्खनन करवा रहे हैं, जिससे पहाड़ियां खाईयों में तब्दील हो गईं है.