
MP News in Hindi: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के बैतूल (Betul) जिले के कलेक्ट्रेट परिसर से एक अनोखा मामला सामने आया है. यहां एक युवक ने कीटनाशक पीकर आत्महत्या का प्रयास किया. वहां पास खड़े कुछ मीडिया कर्मियों ने उसे समय रहते रोक लिया और अधिकारियों को तत्काल सूचित किया गया. रमेश घोरसे नाम का युवक सूरगांव का रहने वाला है, जिसके खेत में आने जाने के रास्ते का विवाद को लेकर पिछले 10 साल से परेशान है.

मीडियाकर्मियों ने युवक को जहर पीने से रोका
इस शिकायत को लेकर कलेक्टर ऑफिस पहुंचे था पीड़ित
रमेश के कुछ रिश्तेदार रास्ता रोकने का प्रयास करते हैं और विरोध करने मारपीट करते हैं. प्रशासन से कई बार शिकायतों के बावजूद उसे न्याय नहीं मिला, जबकि विवाद करने वाले उसके रिश्तेदारों की झूठी शिकायतों पर रमेश पर ही मामला दर्ज कर लिया गया. इस प्रताड़ना से तंग आकर रमेश कीटनाशक लेकर कलेक्टर परिसर में खड़ा था. कुछ मीडियाकर्मियों से बात करते-करते अचानक रमेश ने कीटनाशक निकाला और पीने का प्रयास किया.

कलेक्टर ऑफिस में युवक ने की जहर पीने की कोशिश
ये भी पढ़ें :- Chhattisgarh Mayor Elections: कांग्रेस-बीजेपी ने किया उम्मीदवारों का ऐलान, 10 सीटों पर इन दिग्गजों के बीच कड़ी टक्कर, देखें पूरी लिस्ट
ऐसे रोका गया रमेश को
कलेक्टर परिसर में खड़े कुछ मीडियाकर्मियों ने रमेश को कीटनाशक पीने से रोका. कलेक्टर के गार्ड की मदद से रमेश के हाथ से कीटनाशक छीन लिया गया. इसके बाद एडीएम और तहसीलदार भी मौके पर पहुंचे, जिन्हें रमेश ने अपनी पूरी समस्या बताई. एडीएम ने तहसीलदार और पटवारी को पूरे मामले की जांच और तत्काल समाधान के आदेश दिए हैं. साथ ही, रमेश को आत्मघाती कदम नहीं उठाने की समझाइश देकर भेजा है.