
Jabalpur Book Fair: मध्य प्रदेश के जबलपुर (Jabalpur) में जरूरतमंद छात्रों की शिक्षा को बेहतर बनाने के लिए एक अनूठी पहल की जा रही है. कलेक्टर के नेतृत्व में 25 मार्च से गोल बाजार स्थित शहीद स्मारक में पुस्तक मेले (Book Fair) का आयोजन किया जाएगा. इस मेले में एक विशेष बुक बैंक (Book Bank) की स्थापना की जाएगी. जिला शिक्षा अधिकारी घनश्याम सोनी के अनुसार, जबलपुर में लगभग चार लाख छात्र हैं. इनमें से दो लाख से अधिक बच्चे निजी स्कूलों में पढ़ते हैं. परीक्षाओं के बाद इन छात्रों की पुरानी किताबें आमतौर पर रद्दी में बेच दी जाती हैं. यदि ये किताबें एकत्रित कर ली जाएं तो वे जरूरतमंद बच्चों के काम आ सकती हैं. यही वजह है कि बुक बैंक के लिए किताबें एकत्रित करने का काम किया जा रहा है.
जिला प्रशासन द्वारा 25 मार्च से 05 अप्रैल तक शहीद स्मारक परिसर, गोलबाजार में किया जायेगा पुस्तक और गणवेश मेला का आयोजन...@schooledump #JansamparkMP#jabalpur pic.twitter.com/GQjH7Ar4Vs
— Collector Jabalpur (@jabalpurdm) March 21, 2025
Astrology: ज्योतिष ने बताया कैसा रहेगा इस सप्ताह का राशिफल, किस राशि को क्या कुछ मिलेगा? जानिए यहां
कम रेट में पुस्तक और स्कूली मटेरियल्स
घनश्याम सोनी ने पुस्तक मेले के उद्देश्य के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि जबलपुर में पिछले साल भी पुस्तक मेले का आयोजन किया गया था. हमारा उद्देश्य यह है कि छात्रों और अभिभावकों को एक ही जगह पर कम दरों पर पुस्तकें, कॉपियां और स्कूल की सामग्री उपलब्ध हो सके. किसी भी प्रकार की ऐसी कोई गतिविधि न हो कि उन्हें एक ही जगह से पुस्तकें, कॉपियां खरीदने के लिए बाध्य किया जाए या किताबों का अधिक मूल्य उनसे लिया जाए. इसलिए पुस्तक मेले का आयोजन किया जा रहा है.
Jabalpur, Madhya Pradesh: A book fair will be held from March 25, with a special book bank established to collect old textbooks for students in need
— IANS (@ians_india) March 21, 2025
District Education Officer, Ghanshyam Soni, says, "The book fair was also organized in Jabalpur last year as well, aiming to… pic.twitter.com/GhfOlTTKqy
उन्होंने आगे कहा कि पुस्तक मेले का आयोजन पिछले साल भी किया गया था. इस साल पुस्तक मेला शहीद स्मारक पर 25 मार्च से 5 अप्रैल 2025 तक आयोजित किया जा रहा है. इस मेले का मकसद है कि सभी छात्र-छात्राएं और उनके अभिभावक अपनी जरूरत की पुस्तकें, कॉपियां और स्कूल की अन्य सामग्री सस्ते दामों पर खरीद सकें.
यह भी पढ़ें : Gold: धरती की सतह तक सोना कैसे पहुंचा? जानिए क्या कहती है वैज्ञानिकों की रिसर्च
यह भी पढ़ें : MP के 9वें टाइगर रिजर्व में बाघिन ने किया शिकार, शिवपुरी के माधव नेशनल पार्क का वीडियो हुआ वायरल
यह भी पढ़ें : MP में नवीकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में पैदा होंगी 1.40 लाख से ज्यादा नौकरियां, जानिए CM ने क्या कहा?
यह भी पढ़ें : CG : आजादी के 77 साल बाद उजियारा! बीजापुर के इस गांव में पहली बार पहुंची बिजली, ग्रामीणों ने क्या कहा?