
Setback For Jolly LLB-3 Release: रिलीज के लिए तैयार बॉलीवुड की बहुप्रतीक्षित फिल्म जॉली एलएलबी-3 के एक गीत को लेकर विवाद हो गया है, जिसके खिलाफ मध्य प्रदेश हाईकोर्ट में एक याचिका दायर की गई है. अभिनेता अक्षय कुमार और अरशद वारसी स्टारर जॉली एलएलबी फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म आगामी 19 सितंबर को रिलीज हो रही है.
ये भी पढ़ें-एमपी के दो शिक्षकों को मिलेगा राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार, शिक्षक दिवस पर राष्ट्रपति दिल्ली में करेंगी सम्मानित
जॉली एलएलबी 3 के विवादित गीत को लेकर प्रांजल तिवारी दायर की याचिका
रिपोर्ट के मुताबिक बॉलीवुड फिल्म जॉली एलएलबी 3 के विवादित गीत को लेकर हाईकोर्ट में अधिवक्ता प्रांजल तिवारी की ओर से दायर याचिका दायर की गई है. याचिका में कहा गया है कि फिल्म में वकील और न्यायाधीशों की गरिमा को ठेस पहुंचाने वाला गीत फिल्माया गया है. याचिका पर 9 सितंबर को सुनवाई होगी.
हाईकोर्ट में दायर याचिका पर अगली सुनवाणई आगामी 9 सितंबर को होगी
हाईकोर्ट मामले की अगली सुनवाई 9 सितंबर को होगी. याचिकाकर्ता की ओर से अधिवक्ता प्रमोद सिंह तोमर और आरजू अली पैरवी करेंगे। याचिका में उल्लेख है कि अभिनेता अक्षय कुमार और अरशद वारसी पर फिल्माए गए गीत “फिक्र न कर तेरा भाई वकील है” में कोर्टरूम का दृश्य दिखाया गया है, जिसमें गाउन और बैंड पहनकर नृत्य किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें-जिंदा तो जिंदा, भ्रष्टाचारियों ने मुर्दे को भी नहीं छोड़ा, पोस्टमार्टम के लिए वसूले परिजनों से 7 हजार रुपए
ये भी पढ़ें-चूहों के कुतरने से दो नवजातों की मौत पर सीएम मोहन ने दिखाई सख्ती, उच्च स्तरीय जांच के दिए निर्देश
IB मंत्रालय और सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन को बनाया है पक्षकार
याचिका में कहा गया है कि विवादित गीत वकालत की गणवेश और न्यायपालिका की छवि को अपमानित करता है. याचिका में राज्य शासन, प्रमुख सचिव गृह विभाग, भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय तथा सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (CBFC) को पक्षकार बनाते हुए इस गाने को फिल्म से हटाने की मांग की गई है.
याचिका में कहा गया कि गाने से वकीलों और जजों की गरिमा धूमिल होती है
याचिका में दावा किया गया है कि बॉलीवुड फिल्म जॉली एलएलबी-3 के विवादित गाने से वकीलों और जजों की गरिमा धूमिल होती है और आम जनता के मन में न्यायपालिका की स्वच्छ छवि प्रभावित हो सकती है. फिल्म जॉली एलएलबी 3 रिलीज को तैयार है. 9 फरवरी को होने वाले सुनवाई पर सबकी निगाहें टिकी रहेंगी.
ये भी पढ़ें-छत्तीसगढ़ में सोते-सोते बह गए आधा दर्जन लोग, अचानक आई बाढ़ में डूबने से 4 लोगों की मौत, 3 अभी भी लापता
सुभाष कपूर निर्देशित फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म है जॉली एलएलबी-3
गौरतलब है जॉली एलएलबी-3 निर्देशक सुभाष कपूर द्वारा निर्देशित फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म है. पहली फिल्म जॉली एलएलबी और जॉली एलएलबी-2 सुपरहिट रहीं थी. फ्रेंचाइची की पहली फिल्म में अरशद वारसी लीड हीरो थे, जबकि दूसरी फिल्म में अक्षय कुमार लीड हीरो था, लेकिन तीसरे संस्करण में दोनों हीरों को कास्ट किया गया है.