विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Sep 27, 2023

'BJP चुनाव हार रही इसलिए केंद्रीय मंत्रियों और सांसदों को दिया टिकट', कांग्रेस का तंज

BJP की 'जन आशीर्वाद यात्रा' के मुकाबले कांग्रेस ने 'जन आक्रोश यात्रा' शुरू की है. यह यात्रा प्रदेश के अलग-अलग विधानसभा क्षेत्र से निकाली जा रही है. कांग्रेस की 'जन आक्रोश यात्रा' में शामिल होने के लिए कांतिलाल भूरिया खंडवा पहुंचे. कांतिलाल भूरिया ने खंडवा के कई जगहों पर रोड शो किया.

Read Time: 4 min
'BJP चुनाव हार रही इसलिए केंद्रीय मंत्रियों और सांसदों को दिया टिकट', कांग्रेस का तंज
कांग्रेस के यात्रा प्रभारी और पूर्व केंद्रीय मंत्री कांतिलाल भूरिया

Madhya Pradesh Assembly Elections: मध्य प्रदेश के खंडवा पहुंचे यात्रा प्रभारी और पूर्व केंद्रीय मंत्री कांतिलाल भूरिया ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने भाजपा की दूसरी लिस्ट में बड़े नामों पर चर्चा करते हुए कहा, 'BJP को पता चल गया है कि वह हारने वाली है इसलिए उसने बड़े चेहरों को चुनाव मैदान में उतार दिया है.' कांग्रेस की सूची पर उन्होंने कहा कि हमारी सूची भी जल्द आएगी. उन्होंने भाजपा पर हमला करते हुए कहा कि वहां लिस्ट आने के बाद आपस में संग्राम मचा हुआ है. कांतिलाल भूरिया कांग्रेस की 'जन आक्रोश यात्रा' में शामिल होने खंडवा पहुंचे थे. उनके साथ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता संजय दत्त समेत तमाम बड़े नेता इस यात्रा में शामिल हुए.

कांग्रेस की जन-आक्रोश यात्रा हुई शुरू 

BJP की 'जन आशीर्वाद यात्रा' के मुकाबले कांग्रेस ने 'जन आक्रोश यात्रा' शुरू की है. यह यात्रा प्रदेश के अलग-अलग विधानसभा क्षेत्र से निकाली जा रही है. कांग्रेस की 'जन आक्रोश यात्रा' में शामिल होने के लिए कांतिलाल भूरिया खंडवा पहुंचे. कांतिलाल भूरिया ने खंडवा के कई जगहों पर रोड शो किया. उसके बाद डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा के पास पहुंचकर उन्हें प्रणाम किया.  

यह भी पढ़ें : Chhattisgarh: भिलाई पहुंची प्रियंका गांधी, कहा- भूपेश सरकार ने बदली महिलाओं की जिंदगी

'भाजपा के 18 साल में मध्‍यप्रदेश में क्‍या हालात रहे हैं... यह सबके सामने है. किसान से लेकर मजदूर तक हर वर्ग परेशान है. किसान बर्बाद हो चुके हैं. सरकार सिर्फ घोषणाओं में लगी है. लोगों में लगातार आक्रोश बढ़ रहा है.'

.'कांग्रेस प्रदेश में सरकार बनाने जा रही'- भूरिया 

भूरिया ने आगे कहा, 'हर वर्ग ने कांग्रेस के सामने भाजपा को लेकर अपना आक्रोश दर्ज करवाया. इस पर हमारे पूर्व सीएम कमलनाथ ने इस यात्रा को निकालने का शुभारंभ किया. यह यात्रा लेकर हम लोगों के बीच जा रहे हैं. हमें अच्‍छा जन समर्थन मिल रहा है. इस बार कांग्रेस प्रदेश में सरकार बनाने जा रही है. साथ ही कांग्रेस प्रदेश की 150 सीटें जीतेंगी.'

कांग्रेस के यात्रा प्रभारी और पूर्व केंद्रीय मंत्री कांतिलाल भूरिया

कांग्रेस के यात्रा प्रभारी और पूर्व केंद्रीय मंत्री कांतिलाल भूरिया

'कांग्रेस में अनुशासन है.. हम समय पर अपनी लिस्ट जारी करेंगे लेकिन भाजपा में लिस्ट जारी होने के बाद घमासान मचा है. वहां अब युद्ध हो रहा है.'

'बीजेपी वाले मैदान छोड़कर भाग गए' - कांग्रेस 

केंद्रीय मंत्री और सांसदों को विधानसभा चुनाव में टिकट दिए जाने पर उन्होंने कहा कि हर कोई समझ चुका है. अब सरकार बनेगी नहीं, बुरी तरह से हारना है. इसलिए मैदान छोड़कर भाग गए. यही वजह है कि केंद्रीय मंत्रियों और सांसदों को ऊपर से लाकर थोप दिया गया है लेकिन अब उनका भी सफाया हो जाएगा. कांतिलाल भूरिया से जब पूछा गया कि क्या प्रदेश में आदिवासी सीएम का चेहरा होना चाहिए? उन्होंने कहा, 'कांग्रेस जब बहुमत हासिल कर लेगी तो उसके बाद तय किया जाएगा. फिलहाल हमारा चेहरा कमलनाथ हैं.'

यह भी पढ़ें- राजनांदगांव में रमन सिंह ने कहा, छत्तीसगढ़ में ईडी के छापे के बाद प्रदेश में करप्शन कम हुआ

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
NDTV Madhya Pradesh Chhattisgarh
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Close