विज्ञापन
This Article is From Apr 28, 2024

MP News: BJP प्रत्याशी ने कहा, 'कम वोटिंग का बीजेपी पर नहीं पड़ेगा कोई असर'... बताई ये वजह

Lok Sabha Election 2024: दूसरे चरण के मतदान में मध्य प्रदेश में 6 सीटों पर मतदान हुआ. इस बार मतदान उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा. प्रदेश में 7 मई को तीसरे तरण का मतदान होना है.

MP News: BJP प्रत्याशी ने कहा, 'कम वोटिंग का बीजेपी पर नहीं पड़ेगा कोई असर'... बताई ये वजह
Lok Sabhe Electon: मध्य प्रदेश में तीसरे चरण की हो वोटिंग

Madhya Pradesh News: लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) में दो चरणों का मतदान (Voting) हो गया. इस बार उम्मीद की मुताबिक मत प्रतिशत (Low  Voting) काफी कम रहा जिसे देखते हुए चुनाव आयोग (Election Commission) सहित राजनीतिक पार्टियां (Political Party) भी हैरान हैं. वहीं कुछ लोग ये कयास भी लगाने लगे कि इससे किस पार्टी को फायदा होगा और किसको नुकसान होगा. 

कम वोटिंग का बीजेपी पर कोई असर नहीं

इसको लेकर रीवा से बीजेपी के उम्मीदवार ने कहा कि कम वोटिंग का कोई भी असर भारतीय जनता पार्टी के चुनाव पर नहीं पड़ेगा. भारतीय जनता पार्टी रीवा से चुनाव जीत रही है .यहां के लोगों ने संकल्प लिया था, नरेंद्र मोदी को देश का प्रधानमंत्री तीसरी बार बनाना है. रीवा की जनता ने अपना संकल्प पूरा किया है.

कांग्रेस नहीं देती ईवीएम को दोष...

उन्होंने कहा कि 26 अप्रैल को शादियां और व्रत बहुत ज्यादा थे, इसलिए मतदान कम हुआ है. बीजेपी रीवा में जीत रही है. बीजेपी प्रत्याशी ने कहा कि कांग्रेस और बीएसपी का कोई अस्तित्व नहीं है. कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी के जीत के सवाल पर जनार्दन मिश्रा ने कहा "इसमें बुरा क्या है, कहती रहे बुराई में ही उनका जन्म हुआ है, बुराई में ही उनको फलना फूलना है. बुराई ही उनके पोषण का आधार है. कांग्रेस जहां जीतती है, वहां ई.वी.एम. को दोष नहीं देती है. उन्होंने जनता के साथ जो लूट धोखाधड़ी की है, उसका परिणाम जल्द ही सामने आएगा."

ये भी पढ़ें MP News: महिला डांसर के साथ दरोगा ने यूनिफॉर्म में लगाए ठुमके, वीडियो हुआ वायरल

4 जून को आएंगे चुनाव के नतीजे

आप को बता दें दूसरे चरण के मतदान में मध्य प्रदेश की 6 सीटों पर चुनाव हुआ. जिसमें दमोह, होशंगाबाद ,खजुराहो, टीकमगढ़, रीवा, सतना की सीट शामिल थी. जिसमें सबसे कम वोटिंग रीवा में हुई. रीवा में वोटिंग का आंकड़ा 50% को भी नहीं छू पाया. जिसके चलते तमाम तरीके के अफवाहों के बाजार गर्म हो गए. जितने मुंह उतने तरीके की बातें होने लगी. किसी ने इस परिणाम को भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ बताया तो किसी ने भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में .इन अफवाहों पर 4 जून को ही विराम लगेगा जब लोकसभा चुनाव के नतीजे सामने आएंगे.

ये भी पढ़ें BJP Ishwar Sahu: बिरनपुर सांप्रदायिक हिंसा की होगी CBI जांच, साजा विधायक ईश्वर साहू बोले इसके बाद हो ऐसी कार्रवाई

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close