MP Police Latest Update: मध्य प्रदेश के मैहर जिले के रामनगर थाना में पदस्थ सहायक उप निरीक्षक सुशील कुमार अहिरवार का एक आपत्तिजनक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दरोगा साहब सारी मर्यादाओं को भूलकर महिला डांसर के साथ पुलिस व मिलिट्री मिक्स ड्रेस पहनकर डांस करते नजर आ रहे हैं. दरोगा साहब ने जिस वक्त यह डांस किया गया था, इस वक्त वे अपनी पिस्टल भी कमर में खोंसे हुए दिखाई दे रहे हैं. अब उनका यह वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है.
मैहर जिले के रामनगर थाने में पदस्थ ASI ने लगाए ठुमके, तमंचा खोसकर हिनौता में खूब नाचे, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल #Maihar #MadhyaPradesh #viralvideos pic.twitter.com/YreYFj8JrF
— NDTV MP Chhattisgarh (@NDTVMPCG) April 27, 2024
बताया जाता है कि मैहर जिले के रामनगर थाने में पदस्थ सहायक पुलिस उपनिरीक्षक सुशीलल कुमार अहिरवार रामनगर थाना क्षेत्र के हिनौता गांव में गुलाब सिंह के यहां एक कार्यक्रम में भोजपुरी गाने पर आधी रात को डांस किया था. आरोप है कि दरोगा शराब के नशे में धुत्त होकर खूब ठुमके लगा रहे थे. जिस प्रकार से उन्होंने नृत्य किया, उससे पुलिस का अनुशासन तार-तार करने के साथ ही पूरे विभाग को शर्मसार कर दिया है. आपको बता दें कि सुशील अहिरवार खुद को सिंघम साबित करने में अक्सर फजीहतों का सामना करते रहते हैं.
ये भी पढ़ें- लापरवाही: कोरोना से मरने वालों के शव रखकर भूला प्रशासन, कंकाल में तब्दील हुई लाशें, अब किया अंतिम संस्कार
क्या एक्शन लेंगे एसपी
रामनगर थाने के दरोगा का वीडियो वायरल होने के बाद सवाल उठता है कि क्या मैहर पुलिस अधीक्षक सुधीर अग्रवाल इस मामले में कोई एक्शन लेंगे. सुशील कुमार के संबंध में चर्चा है कि अक्सर वह अपनी इन्हीं हरकतों के चलते चर्चा में रहते हैं.
ये भी पढ़ें- Chhattisgarh Rice Scam: PDS में बड़ा घोटाला हुआ उजागर, इतने क्विंटल गरीबों का राशन डकार गए माफिया !