
Businessmen Manoj Parmar Sehore : मध्य प्रदेश के सीहोर जिले में कारोबारी मनोज परमार और उनकी पत्नी नेहा ने फांसी के फंदे से लटक कर आत्महत्या कर ली है. मनोज के बच्चों ने राहुल गांधी को भारत जोड़ो यात्रा के दौरान गुल्लक भेंट की थी. कांग्रेस ने प्रवर्तन निदेशालय पर मनोज को प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. मिली जानकारी के अनुसार, सीहोर के आष्टा में रहने वाले मनोज परमार और उनकी पत्नी नेहा के शव शुक्रवार की सुबह फांसी के फंदे से लटके मिले.
गुल्लक देने के बाद चर्चा में आए थे मनोज
प्रारंभिक तौर पर इसे आत्महत्या बताया जा रहा है. पुलिस मौके पर पहुंच गई है और जांच कर रही है. दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया. ज्ञात हो कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के दौरान मनोज के बच्चों ने अन्य बच्चों की टीम के साथ गुल्लक भेंट की थी. उसके बाद से मनोज चर्चा में थे. अभी हाल ही में मनोज के इंदौर और आष्टा के ठिकानों पर ईडी ने छापेमारी की थी और दस्तावेज भी जब्त किए थे.
दिग्विजय सिंह ने ED पर लगाए आरोप
मनोज और उनकी पत्नी द्वारा आत्महत्या किए जाने पर कांग्रेस ने हमला बोला है. पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने मनोज और उनकी पत्नी के आत्महत्या करने पर ईडी पर हमला बोलते हुए कहा, "आष्टा के मनोज परमार को बिना कारण ईडी द्वारा परेशान किया जा रहा था. मनोज परमार के बच्चों ने राहुल गाधी को भारत जोड़ो यात्रा के समय गुल्लक भेंट की थी.
मनोज के घर पर ईडी के असिस्टेंट डायरेक्टर भोपाल संजीत कुमार साहू द्वारा रेड की गई थी. मनोज के अनुसार उस पर रेड इसलिए डाली गई क्योंकि वह कांग्रेस का समर्थक है. मैंने मनोज के लिए वकील की व्यवस्था भी कर दी थी. लेकिन बड़े दुख के साथ कहना पड़ रहा है मनोज इतना घबराया हुआ था कि उसने व उसकी पत्नी ने आज सुबह आत्महत्या कर ली. मैं इस प्रकरण में ईडी डायरेक्टर से निष्पक्ष जांच की मांग करता हूं. "
'इस कार्रवाई की मैं कठोर शब्दों में निंदा करता हूं'
परमार दंपति के बच्चों का स्पष्ट आरोप है कि "बार-बार @BJP4MP ज्वाइन करने का दबाव बनाया जा रहा था! भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष @vdsharmabjp खुद ईडी को कह रहे थे, "बच्चों को @BJP4India ज्वाइन करवाओ!"
— Jitendra (Jitu) Patwari (@jitupatwari) December 13, 2024
कसूर सिर्फ यह था, बच्चों ने भारत जोड़ो यात्रा में श्री @RahulGandhi जी को गुल्लक भेंट… https://t.co/BWEHKO0Eu7 pic.twitter.com/NhV9KW4BJ8
वहीं, कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी सीहोर पहुंच गए हैं. उनका कहना है कि नफरत और बदले की इस कार्रवाई की मैं कठोर शब्दों में निंदा करता हूं. सीतारमण संसद में बयान दें और देश को बताएं कि ईडी कैसे सरकारी इशारे पर अब हत्याएं कर रही है. दोषी अधिकारियों के खिलाफ तत्काल हत्या का मुकदमा दर्ज करें. स्वतंत्र संवैधानिक संस्थाओं का जानलेवा दुरुपयोग बंद करें. दुख की इस घड़ी में कांग्रेस पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है. न्याय के लिए निर्णायक लड़ाई लड़ेंगे.
कांग्रेस के आरोप झूठे- सलूजा
कांग्रेस का चरित्र व झूठे आरोपों की सच्चाई....
— Narendra Saluja (@NarendraSaluja) December 13, 2024
मध्यप्रदेश के सीहोर के आष्टा कस्बे में रहने वाले एक शख़्स मनोज परमार और उनकी पत्नी ने आज सुबह आत्महत्या की है , घटना बेहद दुखद है , हम भी उनके निधन पर दुख व्यक्त करते है...
अब कांग्रेस इस मौत पर भी घृणित राजनीति कर रही है...…
बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने इस मामले को लेकर कांग्रेस को जवाब दिया है. X पर लिखते हुए सलूजा ने कहा कि मध्यप्रदेश के सीहोर के आष्टा कस्बे में रहने वाले एक शख़्स मनोज परमार और उनकी पत्नी ने आज सुबह आत्महत्या की है. घटना बेहद दुखद है. हम भी उनके निधन पर दुख व्यक्त करते है... अब कांग्रेस इस मौत पर भी घृणित राजनीति कर रही है... दिग्विजय सिंह जी इनको कांग्रेस का समर्थक बता रहे है, जीतू पटवारी कह रहे है कि वो कांग्रेस के समर्थक थे , इन पर भाजपा में शामिल होने का दबाव डाला जा रहा था...