विज्ञापन

2.30 बजे रात बिजली विभाग का छापा; घर पर अकेली थी महिला, सेल्फ डिफेंस में फेंके ईंट-पत्थर, उसके बाद ये हुआ

Electricity Department Raid: रात करीब ढाई बजे अचानक उनके घर का दरवाजा जोर-जोर से खटखटाया गया. नींद से जागी महिला ने जब अंदर से पूछा कि कौन है, तो बाहर मौजूद 4 से 5 लोगों ने खुद को बिजली विभाग का कर्मचारी बताते हुए दरवाजा खोलने को कहा.

2.30 बजे रात बिजली विभाग का छापा; घर पर अकेली थी महिला, सेल्फ डिफेंस में फेंके ईंट-पत्थर, उसके बाद ये हुआ
Electricity Department Raid: 2.30 बजे रात बिजली विभाग का छापा; घर अकेली थी महिला, सेल्फ डिफेंस में फेंके ईंट-पत्थर, उसके बाद ये हुआ

Electricity Department Raid: भिंड (Bhind) जिले के लहार क्षेत्र में मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी की कार्यप्रणाली लगातार विवादों में घिरती जा रही है. हालिया मामला रात 2.30 बजे अकेली महिला के घर पर पहुंचने का है. जिसकी जांच पुलिस कर रही है. स्थानीय लोगों का कहना है कि मुख्यमंत्री मोहन यादव (CM Mohan Yadav) से शिकायत किए जाने और सार्वजनिक स्थल से विरोध के बावजूद लहार डिवीजन की उप महाप्रबंधक लक्ष्मी सोनवानी की कथित तानाशाही पर अब तक कोई रोक नहीं लग पाई है. विभागीय दबाव का नतीजा यह है कि बिजली विभाग के कर्मचारी नियम-कानून और मानवीय संवेदनाओं को ताक पर रखकर देर रात कार्रवाई करने पर मजबूर हो रहे हैं.

देर रात अकेली महिला के घर पहुंचे कर्मचारी

ताजा मामला लहार नगर के वार्ड क्रमांक 15 का है. यहां रहने वाली महिला पूनम बघेल बीती रात अपने छोटे बच्चे के साथ घर में सो रही थीं. उनके पति अहमदाबाद में नौकरी करते हैं, जिसके चलते महिला घर पर अकेली रहती हैं. रात करीब ढाई बजे अचानक उनके घर का दरवाजा जोर-जोर से खटखटाया गया. नींद से जागी महिला ने जब अंदर से पूछा कि कौन है, तो बाहर मौजूद 4 से 5 लोगों ने खुद को बिजली विभाग का कर्मचारी बताते हुए दरवाजा खोलने को कहा. आधी रात को अनजान लोगों के दरवाजा खटखटाने से महिला घबरा गई और दरवाजा खोलने से मना कर दिया.

Electricity Department Raid: गाड़ी पर पथराव

Electricity Department Raid: गाड़ी पर पथराव

जबरन छत पर चढ़ने का प्रयास

महिला का आरोप है कि दरवाजा नहीं खुलने पर बिजली विभाग के कर्मचारियों ने सीढ़ी लगाकर जबरन छत पर चढ़ने का प्रयास किया. यह दृश्य देखकर महिला और ज्यादा डर गई. अकेली महिला को बदमाश होने की आशंका हुई. भय और घबराहट की स्थिति में महिला ने अपने बचाव के लिए छत से ईंट और पत्थर फेंक दिए.

जान बचाकर भागे कर्मचारी, सरकारी वाहन क्षतिग्रस्त

छत से ईंट-पत्थर गिरते देख कर्मचारी मौके से जान बचाकर भाग निकले. इस दौरान घर के बाहर खड़ी बिजली विभाग की सरकारी गाड़ी पत्थर लगने से क्षतिग्रस्त हो गई. घटना के बाद कर्मचारियों ने तत्काल मामले को दबाने की कोशिश की.
सूत्रों के मुताबिक जनरल मैनेजर नवीन शुक्ला के कहने पर क्षतिग्रस्त वाहन को चुपचाप दफ्तर ले जाया गया, लेकिन जब वाहन कार्यालय पहुंचा तो अधिकारियों और कर्मचारियों के बीच घटना की चर्चा शुरू हो गई और पूरा मामला उजागर हो गया.

महिला पर FIR का प्रयास

घटना की जानकारी मिलते ही उप महाप्रबंधक लक्ष्मी सोनवानी भड़क गईं और महिला के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए. बिजली विभाग के कर्मचारी महिला के खिलाफ शिकायत लेकर थाने पहुंचे.

थाने में उलटे विभाग पर उठे सवाल

मामला पुलिस थाने पहुंचते ही स्थिति पलट गई. पुलिस अधिकारियों ने बिजली विभाग के कर्मचारियों से सवाल किए कि—
रात ढाई बजे बकायदारों के बिजली कनेक्शन काटने की अनुमति किस नियम के तहत दी गई? क्या महिला उपभोक्ता को पहले कोई लिखित सूचना दी गई थी? क्या किसी पुलिस बल को साथ लिया गया था? इन सवालों का संतोषजनक जवाब बिजली विभाग के कर्मचारी नहीं दे सके.

महिला ने लगाए गंभीर आरोप

पुलिस ने महिला पूनम बघेल को भी थाने बुलाया. महिला ने लिखित शिकायत में आरोप लगाया कि बिजली विभाग के कर्मचारी शराब के नशे जैसी हालत में थे. वे जबरन घर में घुसने और छत पर चढ़ने का प्रयास कर रहे थे. महिला ने बताया कि वह अकेली थी और बच्चे के साथ घर में थी, जिससे वह बेहद डर गई थी. इसी डर के कारण उसने आत्मरक्षा में ईंट-पत्थर फेंके.

पुलिस ने शुरू की जांच

फिलहाल पुलिस ने दोनों पक्षों के आवेदन ले लिए हैं और निष्पक्ष जांच के बाद आगे की कार्रवाई का भरोसा दिलाया है. पुलिस यह भी जांच कर रही है कि बिजली विभाग द्वारा की गई कार्रवाई नियमों के अनुरूप थी या नहीं.

क्लोजिंग के नाम पर कर्मचारियों पर दबाव

इधर विभागीय सूत्रों का कहना है कि मार्च क्लोजिंग के चलते उप महाप्रबंधक लक्ष्मी सोनवानी द्वारा एई, जेई, लाइनमैन, कार्यालय स्टाफ और आउटसोर्स कर्मचारियों पर 24 घंटे में टारगेट पूरा करने का भारी दबाव बनाया जा रहा है. कर्मचारियों को रात 12 बजे से सुबह 8 बजे तक बकायादारों के बिजली कनेक्शन काटने के आदेश दिए गए हैं.

हाल ही में मुख्यमंत्री मोहन यादव के भिंड दौरे के दौरान ग्रामीणों और भाजपा कार्यकर्ताओं ने उप महाप्रबंधक लक्ष्मी सोनवानी को हटाने की मांग की थी. इस दौरान सीएम के सामने उनके खिलाफ नारेबाजी भी हुई थी, लेकिन अब तक प्रशासन ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की है.

इस पूरी घटना ने न केवल बिजली विभाग की कार्यप्रणाली बल्कि महिला सुरक्षा और प्रशासनिक जिम्मेदारी पर भी गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. आधी रात को बिना पुलिस सुरक्षा और पूर्व सूचना के अकेली महिला के घर पहुंचना क्या उचित था, यह सवाल अब जांच का विषय बन गया है. फिलहाल पुलिस जांच के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि दोषी कौन है और किस पर कार्रवाई होगी.

यह भी पढ़ें : MP की राजधानी भोपाल में बिजली कर्मचारियों से मारपीट; इतने आरोपियों के खिलाफ दर्ज हुई FIR

यह भी पढ़ें : Electricity Bill: रायगढ़ में 278 करोड़ रुपये का बिजली बिल बकाया; नोटिस के बाद अब विभाग लेगा ये एक्शन

यह भी पढ़ें : Ladli Behna Yojana 32th Installment: इंतजार खत्म ! लाडली बहना योजना की 32वीं किस्त आज होगी जारी, CM मोहन ट्रांसफर करेंगे 1500-1500 रुपये

यह भी पढ़ें : Guna Accident: कार का शीशा तोडकर अंदर आ गई नीलगाय; मां की गोद में बैठी बच्ची की मौत, गाय भी नहीं बची

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close