विज्ञापन

MP News: एक पत्र से उड़ गई वन विभाग के अफसरों की नींद, बड़ी लापरवाही हो गई उजागर

MP Forest Department Negligence : मध्य प्रदेश वन विभाग के अधिकारियों की बड़ी लापरवाही उजागर हो गई. जानें क्यों महालेखाकार के आपत्ति लेने और पत्र के बाद वन विभाग की नींद उड़ गई.

MP News: एक पत्र से उड़ गई वन विभाग के अफसरों की नींद, बड़ी लापरवाही हो गई उजागर
MP News: एक पत्र से खुल गई वन विभाग के अफसरों की नींद, बड़ी लापरवाही हो गई उजागर.

MP Forest Department News: मध्यप्रदेश में वन विभाग के अधिकारियों की बड़ी लापरवाही सामने आई है.वन विभाग के अधिकारियों-कर्मचारियों ने बजट खर्च करने में वित्तीय नियमों का पालन नहीं किया, जिसके चलते मजदूरी और खरीदी का बजट दूसरे कामों में खर्च कर दिया गया. इस पूरे मामले का खुलासा तब हुआ जब अकाउंटेंट जनरल ने ऑडिट आपत्ति ली.महालेखाकार के आपत्ति लेने और पत्र के बाद अब वन विभाग की नींद खुली है.

 अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक वित्त/बजट की तरफ से 

वन विभाग के सभी आहरण एवं संवितरण अधिकारियों को निगरानी के निर्देश दिए गए हैं. अकाउंटेंट जनरल के द्वारा गड़बड़ी पकड़े जाने के बाद अब अधिकारियों को हिदायत दी गई, हिदायत गई है, और यह कहा गया है कि जिस मद का फंड है, उसे उसी मद में ही खर्च किया जाए.

बजट शाखा से जारी पत्र में यह कहा गया कि विभाग द्वारा अलग- अलग मदों में आवंटित राशि का कुछ निकाली और  अधिकारियों द्वारा व्यव के दौरान वित्तीय नियमों का पालन नहीं किया जाता है, जिसके कारण महालेखाकार मध्यप्रदेश आडिट आपत्तियां लेता है.नए-नए आडिट पैरा अस्तित्व में आते हैं, जो ठीक नहीं है.

इन बिंदुओं पर की जाएगी निगरानी

बजट जिस मद हेतु आवंटित किया जा रहा है उसी मद में उसका उपयोग हो रहा है या नहीं ? 
सामग्री कय में भण्डार क्रय एवं सेवा उपार्जन नियम 2015 का पालन किया जा रहा है या नहीं ?
मजदूरों के मद की राशि का व्यय मजदूरी के लिए ही किया जाए
मजदूरों के मद की राशि किसी अन्य कार्य में व्यय न किया जाए

ये भी पढ़ें- ये कैसे? मछली की जगह जाल में फंस गया 55 साल के शख्स का शव, देखकर हैरान रह गए लोग!

नियमों का पालन नहीं किया

निर्देशों का कड़ाई से पालन करने के लिए कहा गया. इसके साथ ही यह भी कहा गया कि नियमों का पालन नहीं किया जा रहा है, तो जिस स्तर पर यह लापरवाही बरती गई है,उसकी जानकारी मुख्यालय को दी जाए, जिससे संबंधित कर्मचारी पर कार्रवाई की जा सके.

ये भी पढ़ें- इंदौर में चलती ट्रेन में अचानक से लगी आग, घटना के बाद मची अफरा-तफरी

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
NDTV Madhya Pradesh Chhattisgarh
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
इंदौर में चलती ट्रेन में अचानक से लगी आग, घटना के बाद मची अफरा-तफरी
MP News: एक पत्र से उड़ गई वन विभाग के अफसरों की नींद, बड़ी लापरवाही हो गई उजागर
Madhya Pradesh MP News in Hindi Crime News Today Minor Girl Got Harrased in the School in Vidisha
Next Article
Vidisha : स्कूल में नाबालिग छात्रा के साथ अश्लील हरकत! खुलासे के बाद दर्ज हुई FIR
Close