विज्ञापन

MP में धान उत्पादक किसानों को मिलेंगे 2000 रुपये, कैबिनेट बैठक में मोहन सरकार का बड़ा तोहफा

MP Cabinet: मध्य प्रदेश सरकार की कैबिनेट बैठक 26 दिसंबर को हुई. इस बैठक में सरकार ने ऐतिहासिक फैसले लिए.

MP में धान उत्पादक किसानों को मिलेंगे 2000 रुपये, कैबिनेट बैठक में मोहन सरकार का बड़ा तोहफा

MP Cabinet: मध्य प्रदेश की मोहन सरकार (Mohan Government) ने किसानों के लिए बड़ा फैसला किया है. धान उत्पादक किसानों को दो हजार रुपये प्रति हेक्टेयर के मान से प्रोत्साहन राशि दी जाएगी. इसके अलावा सरकार किसानों के लिए सौलर प्लांट लगाएगी. 

धान उत्पादक किसानों को प्रति हेक्टेयर मिलेगी 2000 रुपये

मध्य प्रदेश सरकार की कैबिनेट बैठक 26 दिसंबर को हुई. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में मंत्रालय में हुई कैबिनेट की बैठक में ऐतिहासिक फैसले लिए. सरकार धान उत्पादक किसानों को प्रति हेक्टेयर 2000 रुपये प्रोत्साहन राशि देगी. इसके अलावा सरकार किसानों के लिए सौलर प्लांट लगाएगी. 11 केवी के बिजली फीडरों को सौलर प्लांट से जोड़ा जाएगा. इस प्लान में प्राइवेट इंवेस्टर में भी निवेश कर सकेंगे. इसमें भारत सरकार एक करोड़ की आर्थिक सहायता देगी.

दरअसल, विधानसभा चुनाव के समय बीजेपी सरकार ने धान उत्पादक किसानों को बोनस देने का संकल्प लिया था. नगरीय विकास व आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय कैबिनेट कहा, किसान हित में यह बड़ा कदम उठाया गया है. 

कैबिनेट बैठक में इन प्रस्तावों पर भी लगी मुहर 

मंत्री ने कहा कि पार्वती कालीसिंध चंबल नदी जोड़ो परियोजना (PKC-ERCP Link Project) में 13 जिलों को लाभ मिलेगा. 6.13 लाख हेक्टेयर में नई सिंचाई क्षमता बढे़गी. कैबिनेट में प्रस्ताव आया है. केन-बेतवा और पार्वती कालीसिंध से जुड़ी हुई 19 परियोजनाएं हैं, उसमें से 16 को आज कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है. दो को पहले ही मंजूरी दी जा चुकी है. एक परियोजना पर काम चल रहा है, जिसे जल्द ही मंजूरी दी जाएगी.

ये भी पढ़े: पानी के अंदर मिला 'कुबेर का खजाना'! चीन के बाद इस देश के समंदर में इतने टन सोना-चांदी

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close