Treasure under sea in Portugal: चीन (China gold reserves) को हाल ही में कुबेर का खजाना हाथ लगा है. चीन ने हुनान प्रांत में एक बड़े स्वर्ण भंडार मिलने का दावा किया था. हालांकि चीन के बाद अब पुर्तगाल को (Treasure in the sea of Portugal) सोना-चांदी का खजाना मिला है. इस खजाने का पता पुर्तगाल के एक पुरातत्वविद एलेक्जेंडर मॉन्टीरो (Archaeologist Alexander Monteiro) ने लगाया है.
समुद्र में 5500 टन सोना-चांदी
पुर्तगाल के समंदर में पानी की गहराइयों में छिपा 5500 टन का खजाना मिला है. पुर्तगाल के एक पुरातत्वविद एलेक्जेंडर मॉन्टीरो ने इस खजाने का पता लगाया है. पुरातत्वविद एलेक्जेंडर मॉन्टीरो के अनुसार, समंदर के अंदर एक खजाना छिपा है. जिसमें 5500 टन से ज्यादा सोना-चांदी हो सकता है. यह खजाना 435 साल से समंदर में डूबा हुआ है.
एक जहाज पर 22 टन सोना और चांदी की उम्मीद
आर्कियोलॉजिस्ट एलेक्जेंडर मॉन्टीरो ने ये भी दावा किया है कि पुर्तगाल के आसपास के समंदर में 250 जहाज डूबे पड़े हैं, जिनमें खजाना भरा पड़ा है. एक जहाज पर कम से कम 22 टन सोना और चांदी होने का अनुमान लगाया गया है.
मॉन्टीरो के मुताबिक, 1589 में लिस्बन के दक्षिण में एक स्पैनिश गैलियोन जहाज (Spanish galleon Ship) डूबा था. ये जहाज नोसा सेनहोरा डो रोजारिया समुद्री इलाके में ट्रोजन प्रायद्वीप के पास डूबा था. इस जहाज में कम से कम 22 टन सोना और चांदी होने की उम्मीद है.
खजाने का इतना बड़ा भंडार
आर्कियोलॉजिस्ट एलेक्जेंडर मॉन्टीरो ने एक खास तरह का डेटाबेस तैयार किए हैं, जिसमें उन्होंने ऐसे करीब 250 सौ जहाजों के बारे में लिखा है जो मदीरा, अजोर्स और देश के अन्य इलाकों में जहां-तहां डूबे हैं. उनका कहना है कि इन जहाजों में भारी-भरकम खजाने हैं.
ये भी पढ़े: शिवपुरी के दो भाईयों ने लगाया गजब का दिमाग! अब इस सब्जी की खेती से हो रही करोड़ों की कमाई