
Action Against Encroachment in Mandsaur: मध्य प्रदेश के मंदसौर में पुलिस (Mandsaur Police) और प्रशासन की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए करीब 53 करोड़ की सरकारी जमीन ( Government Land) को अतिक्रमणकारियों के चंगुल से मुक्त कराया है. प्रशासन (Mandsaur Administration) की यह बड़ी कार्रवाई सुवासरा में बस स्टैंड के पास की गई है. जहां करीब 53 करोड़ रुपये की सरकारी जमीन (Government Land Freed) को अतिक्रमण से मुक्त कराया गया. इस जमीन पर अतिक्रमण कर्ताओं ने प्लॉट बनाकर काट दिया था, जिसमें कॉलोनी बनाने की तैयारी थी.
कॉलोनी बनाने की थी तैयारी
मंदसौर के सुवासरा में बस स्टैंड के पास सोमवार को अतिक्रमण हटाने की बड़ी कार्रवाई करने के लिए पुलिस और प्रशासन की संयुक्त टीम पहुंची. जिसके बाद सुबह से ही सुवासरा में बस स्टैंड के पास इस कार्रवाई को पुलिस प्रशासन की टीम की देखरेख में अंजाम दिया गया. इस सरकारी जमीन में अतिक्रमण कर्ताओं ने अतिक्रमण कर कॉलोनी बसाने के लिए कई प्लॉट में काट दिया था. जिसकी शिकायत के बाद यह कार्रवाई की गई और सरकारी जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया गया. इस कार्रवाई के दौरान दो थानों का पुलिस बल तैनात रहा.
वहीं इस मामले में जानकारी देते हुए सीतामऊ एसडीएम शिवानी गर्ग ने बताया कि आज भूमि सर्वे क्रमांक 918/1/2 जो कि शासकीय भूमि है. उस पर पुलिस और प्रशासन ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए लगभग 53 करोड़ रुपये की एक हेक्टेयर सरकारी जमीन को अतिक्रमण मुक्त करवाया है.
ये भी पढ़ें - Narmadapuram: नर्मदा नदी में अवैध खनन के खिलाफ प्रशासन की कार्रवाई, रेत चोरी करने वाली 5 नावों को किया जब्त
ये भी पढ़ें - MP में बोर्ड एग्जाम शुरू होते ही ठगी का खेल शुरू, जालसाज 350 रुपये में पेपर दिलाने का कर रहे दावा