बीजापुर जिले के भैरमगढ़ क्षेत्र में इंद्रावती नदी में एक फिर से मौत की साक्षी बनी. उसपरी घाट के पास नदी पार करते समय एक डोंगी पलट गई. हादसे के वक्त नाव में कुल 6 लोग सवार थे, जिनमें से 2 युवक किसी तरह अपनी जान बचाने में सफल रहे, जबकि 4 लोग तेज बहाव की वजह से लापता हो गए. इनमें 2 महिला और 2 बच्चे शामिल हैं.
हादसा बुधवार देर शाम हुआ, जब डोंगी सवार लोग उसपरी के झिल्ली घाट से नदी पार कर रहे थे. सभी अबूझमाड़ क्षेत्र के बोड़गा गांव के रहने वाले थे, जिन्होंने रोजमर्रा का सामान खरीदा हुआ था.

नदी में था तेज बहाव
बताया जा रहा है कि इंद्रावती नदी का जलस्तर बढ़ा हुआ था और बहाव बेहद तेज था. इसी दौरान अचानक डोंगी असंतुलित होकर पलट गई. नदी के तेज बहाव में महिलाएं और बच्चे देखते ही देखते ओझल हो गए, जबकि दो युवकों ने किसी तरह तैरकर अपनी जान बचाई.
अंधेरा होने के चलते नहीं किया गया रेस्क्यू
घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन हरकत में आया. मौके पर राजस्व विभाग और स्वास्थ्य विभाग की टीम तत्काल पहुंची. नगर सेना (होमगार्ड) की टीम को भी रेस्क्यू के लिए अलर्ट किया गया. हालांकि, अंधेरा हो जाने और नदी के तेज बहाव के चलते देर शाम रेस्क्यू अभियान शुरू नहीं किया जा सका. प्रशासन ने बताया कि बुधवार सुबह नगर सेना की टीम मोटर बोट की मदद से सघन खोज अभियान शुरू करेगी.
डोंगी एकमात्र सहारा, नहीं है कोई पुल
बता दें कि इंद्रावती नदी पार बसे दर्जनों गांवों के लिए डोंगी ही एकमात्र सहारा है. चाहे पीडीएस राशन लाना हो या बाजार आना-जाना, ग्रामीणों को जान जोखिम में डालकर नदी पार करनी पड़ती है. पक्के पुल या सुरक्षित परिवहन व्यवस्था के अभाव में हर साल ऐसे हादसे होते हैं और कई परिवार अपनों को खो देते हैं.