विज्ञापन

Madhya Pradesh: पूर्व मंत्री के बेटे पर दर्ज हुई FIR, कांग्रेस रैली के दौरान लहराई थी पिस्टल 

जबलपुर में कांग्रेस की रैली के दौरान बालकनी से पिस्टल लहराने के मामले में पूर्व मंत्री अंचल सोनकर के पुत्र राजा सोनकर के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज की गई है.

Madhya Pradesh: पूर्व मंत्री के बेटे पर दर्ज हुई FIR, कांग्रेस रैली के दौरान लहराई थी पिस्टल 

मध्‍य प्रदेश के जबलपुर में मंगलवार को निकाली गई कांग्रेस की रैली के दौरान एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ. यह वीडियो ब्यौहारबाग स्थित सिंघई पेट्रोल पंप के पीछे बने एक मकान का है, जिसमें पूर्व मंत्री अंचल सोनकर का पुत्र राजा सोनकर अपने घर की बालकनी से रिवॉल्वर जैसा हथियार लहराते हुए दिखाई दे रहा है.

पुलिस जांच में सामने आई सच्चाई

वायरल वीडियो के संज्ञान में आते ही पुलिस अधिकारियों ने मामले की जांच के निर्देश दिए. जांच के दौरान यह सामने आया कि राजा सोनकर के नाम पर न तो पिस्टल और न ही रिवॉल्वर का कोई वैध लाइसेंस दर्ज है.

इन धाराओं में दर्ज हुआ मामला

लाइसेंस न पाए जाने पर पुलिस ने राजा सोनकर के खिलाफ धारा 25 और 27 आर्म्स एक्ट तथा धारा 125 बीएनएस के तहत एफआईआर दर्ज की है. सोनू कुर्मी थाना प्रभारी का कहना है कि मामले की आगे जांच जारी है.

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close