विज्ञापन

रायपुर पुलिस कमिश्नर IPS संजीव शुक्ला को क्या-क्या अधिकार मिले, जानें शहरी-ग्रामीण थानों की पूरी सूची

रायपुर में 23 जनवरी से पुलिस कमिश्नरेट सिस्टम लागू होगा. बिलासपुर IG डॉ. संजीव शुक्ला IPS को पहला पुलिस आयुक्त बनाया गया है. नई व्यवस्था में उन्हें मजिस्ट्रेट अधिकार दिए गए हैं और शहर व ग्रामीण क्षेत्रों के सभी प्रमुख थानों को कमिश्नरेट के तहत लाया गया है.

रायपुर पुलिस कमिश्नर IPS संजीव शुक्ला को क्या-क्या अधिकार मिले, जानें शहरी-ग्रामीण थानों की पूरी सूची

Raipur Police Commissionerate: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आज 23 जनवरी 2026 (शुक्रवार) से पुलिस कमिश्नरेट व्यवस्था लागू होने जा रही है. इस नई व्यवस्था के तहत बिलासपुर रेंज के आईजी डॉ. संजीव शुक्ला IPS को रायपुर का पहला पुलिस आयुक्त नियुक्त किया गया है. कमिश्नरेट सिस्टम लागू होने के साथ ही पुलिस आयुक्त को मजिस्ट्रेट स्तर के कई अहम अधिकार सौंपे गए हैं. वहीं, शहर और ग्रामीण इलाकों के सभी प्रमुख थानों को इस नई प्रणाली के दायरे में लाया गया है. 

पुलिस आयुक्त डॉ. संजीव शुक्ला को मिले प्रमुख अधिकार

राज्य सरकार द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार पुलिस आयुक्त को दंड प्रक्रिया संहिता के अंतर्गत कई महत्वपूर्ण अधिकार सौंपे गए हैं.

  • धारा 144 लागू करने का अधिकार
  • जुलूस, धरना और सार्वजनिक सभाओं को अनुमति देने या प्रतिबंध लगाने की शक्ति
  • निषेधाज्ञा और अन्य प्रतिबंधात्मक आदेश जारी करने का अधिकार
  • आपात परिस्थितियों में त्वरित प्रशासनिक निर्णय लेने की शक्ति
  • अब तक ये अधिकार जिला कलेक्टर और कार्यपालक मजिस्ट्रेट के पास होते थे, लेकिन कमिश्नरेट प्रणाली में ये शक्तियां सीधे पुलिस आयुक्त को प्रदान की गई हैं.

यह भी पढ़ें- Sanjeev Shukla IPS: रायपुर के पहले पुलिस कमिश्नर डॉ. संजीव शुक्ला कौन हैं? जानिए पूरा प्रोफाइल

कमिश्नरेट के लिए नई प्रशासनिक संरचना, 37 वरिष्ठ पद सृजित

रायपुर पुलिस कमिश्नरेट के संचालन के लिए कुल 37 वरिष्ठ पदों का सृजन किया गया है.

  • पुलिस आयुक्त-1
  • अतिरिक्त पुलिस आयुक्त-1
  • पुलिस उपायुक्त-5
  • अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त-9
  • सहायक पुलिस आयुक्त-21

इन अधिकारियों के माध्यम से ज़ोन प्रबंधन, अपराध शाखा, यातायात, मुख्यालय, साइबर सेल, इंटेलिजेंस, महिला अपराध, प्रोटोकॉल और कानून-व्यवस्था जैसी इकाइयों का संचालन किया जाएगा.

रायपुर कमिश्नरेट के शहरी थानों की सूची

कमिश्नरेट व्यवस्था में रायपुर शहर के जिन थानों को शामिल किया गया है. उनमें सिविल लाइन, देवेंद्र नगर, तेलीबांधा, कोतवाली, गंज, मौदहापारा, गोल बाजार, पुरानी बस्ती, डीडी नगर, आमानाका, आजाद चौक, सरस्वती नगर, कबीर नगर, राजेंद्र नगर, मुजगहन, टिकरापारा, उरला (नगर पालिक निगम बीरगांव के अंतर्गत क्षेत्र), खमतराई, गुढ़ियारी, पंडरी और खम्हारडीह.

रायपुर कमिश्नरेट के ग्रामीण थानों की सूची

ग्रामीण क्षेत्रों के जिन थानों को रायपुर कमिश्नरेट में शामिल किया गया है, उनमें विधानसभा, धरसींवा, खरोरा, तिल्दा नेवरा, माना, मंदिर हसौद, आरंग, नवा रायपुर, राखी, अभनपुर, गोबरा नवापारा और उरला (नगर पालिक निगम बीरगांव के बाहर का क्षेत्र) शामिल हैं.

रायपुर पुलिस कमिश्नरेट में तैनात IPS अधिकारियों की सूची

1. संजीव शुक्ला (IPS 2004)
पद: पुलिस आयुक्त, रायपुर नगरीय
रायपुर के पहले पुलिस कमिश्नर

2. अमित तुकाराम कामले (IPS 2009)
पद: अतिरिक्त पुलिस आयुक्त, रायपुर नगरीय

3. उमेश प्रसाद गुप्ता (IPS 2020)
पद: पुलिस उपायुक्त (मध्य), रायपुर नगरीय

4. संदीप पटेल (IPS 2020)
पद: पुलिस उपायुक्त (पश्चिम), रायपुर नगरीय

5. मयंक गुर्जर (IPS 2020)
पद: पुलिस उपायुक्त (उत्तर), रायपुर नगरीय

6. विकास कुमार (IPS 2020)
पद: पुलिस उपायुक्त (ट्रैफिक एवं प्रोटोकॉल), रायपुर नगरीय

7. राजनाला स्मृति (IPS 2020)
पद: पुलिस उपायुक्त (क्राइम एवं साइबर), रायपुर नगरीय

8. ईशु अग्रवाल (IPS 2022)
पद: पुलिस सहायक आयुक्त, आजाद चौक, रायपुर नगरीय

यह भी पढ़ें- Sanjeev Shukla Raipur : रायपुर को मिला पहला पुलिस कमिश्नर, डॉ. संजीव शुक्ला बने आयुक्त, 15 IPS के तबादले 
 

रायपुर में 16 डीएसपी के पदनाम बदले गए

  1. रमाकांत साहू
    सहायक पुलिस आयुक्त, सिविल लाइन, पुलिस आयुक्त रायपुर नगरीय

  2. दीपक मिश्रा
    सहायक पुलिस आयुक्त, कोतवाली, पुलिस आयुक्त रायपुर नगरीय

  3. देवांश सिंह राठौर
    सहायक पुलिस आयुक्त, पुरानी बस्ती, पुलिस आयुक्त रायपुर नगरीय

  4. नवनीत पाटिल
    सहायक पुलिस आयुक्त, राजेन्द्र नगर, पुलिस आयुक्त रायपुर नगरीय

  5. पूर्णिमा लामा
    सहायक पुलिस आयुक्त, उरला, पुलिस आयुक्त रायपुर नगरीय

  6. सतीश ठाकुर
    सहायक पुलिस आयुक्त, यातायात, पुलिस आयुक्त रायपुर नगरीय

  7. सुरेन्द्र साय पैकरा
    सहायक पुलिस आयुक्त, यातायात, पुलिस आयुक्त रायपुर नगरीय

  8. रमेश कुमार यादव
    सहायक पुलिस आयुक्त, यातायात, पुलिस आयुक्त रायपुर नगरीय

  9. सीमा अहिरवार भास्कर
    सहायक पुलिस आयुक्त, यातायात, पुलिस आयुक्त रायपुर नगरीय

  10. संजय कुमार सिंह
    सहायक पुलिस आयुक्त, क्राइम एवं साइबर, पुलिस आयुक्त रायपुर नगरीय

  11. नरेश पटेल
    सहायक पुलिस आयुक्त, क्राइम एवं साइबर, पुलिस आयुक्त रायपुर नगरीय

  12. ज्योत्सना चौधरी
    सहायक पुलिस आयुक्त, हेडक्वार्टर/प्रशिक्षण/DSB, पुलिस आयुक्त रायपुर नगरीय

  13. नंदिनी ठाकुर
    सहायक पुलिस आयुक्त, AJK, पुलिस आयुक्त रायपुर नगरीय

  14. रुचि कर्मा
    सहायक पुलिस आयुक्त, CAW, पुलिस आयुक्त रायपुर नगरीय

  15. निकिता तिवारी
    सहायक पुलिस आयुक्त, CAW, पुलिस आयुक्त रायपुर नगरीय

  16. निलेश द्विवेदी
    सहायक पुलिस आयुक्त, पुलिस लाइन, पुलिस आयुक्त रायपुर नगरीय

रायपुर में 8 एडिशनल एसपी के पदनाम बदले गए

1 तारकेश्वर पटेल
अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त, जिला पुलिस मध्य, पुलिस आयुक्त रायपुर नगरीय

2  राहुल देव शर्मा
अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त, जिला पुलिस पश्चिम, पुलिस आयुक्त रायपुर नगरीय

3  आकाश मरकाम
अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त, जिला पुलिस उत्तर, पुलिस आयुक्त रायपुर नगरीय

विवेक शुक्ला
अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त, यातायात, पुलिस आयुक्त रायपुर नगरीय

5  डी. आर. पोर्ते
अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त, यातायात, पुलिस आयुक्त रायपुर नगरीय

6  गौरव मंडल
अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त, क्राइम एवं साइबर, पुलिस आयुक्त रायपुर नगरीय

7  अनुज गुप्ता
अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त, क्राइम एवं साइबर, पुलिस आयुक्त रायपुर नगरीय

अर्चना झा
अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त, हेडक्वार्टर / प्रशिक्षण / DSB / AJK एवं CAW,
पुलिस आयुक्त रायपुर नगरीय

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close