
Cobra in the Temple: रतलाम (Ratlam) जिले के सैलाना कस्बे से रविवार को एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई. यहां महालक्ष्मी मंदिर (Mahalakshmi Temple) परिसर में एक साथ कोबरा सांप के 10 बच्चे निकलने से श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया. यह पूरा घटनाक्रम उस वक्त सामने आया, जब मंदिर के पुजारी ने नियमित पूजा से पहले मंदिर में सफाई करते समय दीवार के एक पुराने छेद में कुछ हलचल महसूस की.
पुजारी ने जब ध्यान से देखा, तो छेद के भीतर एक-दो नहीं, बल्कि पूरे 10 छोटे-छोटे कोबरा के बच्चे मौजूद थे. यह नजारा देखकर पुजारी घबरा गए और तुरंत आसपास के लोगों को बुलाकर घटना की जानकारी दी. देखते ही देखते मंदिर परिसर में लोगों की भीड़ जुट गई.
दर्शन के लिए पहुंचे लोग
इस दौरान सावन मास चलने के कारण मंदिर में पहले से ही भक्तों की आवाजाही थी, लेकिन जैसे ही नाग के बच्चों की खबर फैली, लोग इसे भगवान शिव के प्रतीक 'नाग देवता' का चमत्कार मानते हुए मंदिर पहुंचने लगे. श्रद्धालु नागों के दर्शन को पुण्यदायी मानते हुए घंटों मंदिर में डटे रहे.
जंगल में छोड़ दिए गए सभी सांप
इसके बाद घटना की जानकारी सर्पमित्रों को भी दी गई, जिनकी सहायता से कोबरा के सभी बच्चों को सुरक्षित तरीके से पकड़ कर जंगल में छोड़ दिया गया. पूरी प्रक्रिया के दौरान विशेष सावधानी बरती गई, ताकि सांपों को कोई नुकसान न पहुंचे.
जहां मिले सांप, उस दीवार की कराई गई मरम्मत
ग्रामीणों ने बताया कि मंदिर परिसर में पहले भी सांप दिखने की घटनाएं सामने आई हैं, लेकिन एक साथ कोबरा के इतने बच्चे पहली बार देखने को मिले हैं. इस घटना के बाद मंदिर प्रबंधन ने दीवार के उस हिस्से की मरम्मत कराने का निर्णय लिया है, ताकि भविष्य में ऐसी स्थिति से बचा जा सके.
यह भी पढ़ें- ट्रेन में भाजपा नेता की मां की अस्थियां चुराने का प्रयास, चोर को रंगे हाथ पकड़ जमकर धुना
फिलहाल, मंदिर परिसर को साफ-सुथरा कर सुरक्षित बना दिया गया है. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें श्रद्धालु नाग देवता के दर्शन करते हुए देखे जा सकते हैं. मंदिर में मौजूद बुजुर्गों ने इसे शुभ संकेत माना है.
यह भी पढ़ें- अब इंदौर से मुंबई तक का सफर सिर्फ 12 घंटे में होगा पूरा, रेलवे ने शुरू की नई Special Train