राजधानी भोपाल में तीन दिन पहले 23 साल की छात्रा प्रिया मेहरा की मौत का मामला अभी भी सुलझा नहीं है. उसकी शॉर्ट पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत की वजह शरीर पर लगी गंभीर चोटें और छत से गिरने से होने की बात सामने आई. पुलिस ने पूरे मामले में प्रिया के दोस्त तुषार कपिल के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस प्रिया के दोस्त कपिल तुषार की तलाश कर रही है. कोलार पुलिस की एक टीम खंडवा गई है, क्योंकि वहां कपिल का घर है. पुलिस फुल पीएम रिपोर्ट का भी इंतजार कर रही है, ताकि मौत का सटीक कारण सामने आ सके.
अस्पताल से परिजनों के पास आया था कॉल
दरअसल, शाहपुरा क्षेत्र के ईश्वर नगर की रहने वाली प्रिया मेहरा 7 जनवरी को सुबह 10.30 बजे नूतन कॉलेज जाने के लिए अपने घर से निकली थी. दोपहर करीब 1 बजे उसके परिजनों के पास जेपी अस्पताल से एक कॉल आया, इस दौरान बताया गया कि प्रिया की मौत हो गई. यह सुनकर परिजन हैरान रह गए और तुरंत अस्पताल पहुंचे. शिकायत के बाद पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू की.
कपिल से मिलने गई थी प्रिया
पुलिस की जांच में सामने आया है कि प्रिया कॉलेज जाने की बजाय अपने दोस्त कपिल तुषार से मिलने के लिए चूना भट्टी इलाके में बने एक होमस्टे पहुंची थी. वहां, दूसरी मंजिल से गिर गई. गिरने के बाद कपिल और उसके दोस्त उसे गंभीर हालत में जेपी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने प्रिया को मृत घोषित कर दिया. इसके बाद कपिल और उसके दोस्त जेपी अस्पताल में प्रिया का शव छोड़कर फरार हो गए. अस्पताल की ओर से परिजनों को सूचना दी गई. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और केस दर्ज कर जांच शुरू की. अब पुलिस कपिल और उसके साथ मौजूद अन्य दोस्तों की तलाश कर रही है.